मुगल वंश (मध्यकालीन भारतीय इतिहास) (भाग-II)

Total Questions: 30

21. निम्नलिखित में से कौन मुगल बादशाह शाहजहां का पुत्र था? [MTS (T-I) 15 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) औरंगजेब
Solution:मुगल बादशाह शाहजहां का पुत्र औरंगजेब था। औरंगजेब ने शाहजहां के बाद मुगल सिंहासन संभाला और अपने कड़े और विस्तारवादी शासन के लिए जाना गया। उन्होंने मुगल साम्राज्य को अपनी पूरी सीमा तक विस्तारित किया ।

22. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने आलमगीर, विश्व विजेता की उपाधि धारण की थी? [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (III-पाली), CGL (T-I) 18 अगस्त, 2021 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) औरंगजेब
Solution:मुगल शासक औरंगजेब ने "आलमगीर" और "विश्व विजेता" की उपाधि धारण की थी। यह उपाधि उनकी सैन्य विजय और विस्तारवादी नीतियों की मान्यता थी। औरंगजेब का शासनकाल मुगल साम्राज्य के सबसे विस्तृत युगों में से एक था ।

23. किस मुगल सम्राट ने एलोरा के कैलाश मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था? [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) औरंगजेब
Solution:मुगल सम्राट औरंगजेब ने एलोरा के कैलाश मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था। उनके धार्मिक नीतियों के ढांचे में मंदिरों के ध्वंस की घटनाएं शामिल थीं, जो कई बार विवादित रही हैं ।

24. मुगल बादशाह औरंगजेब की मृत्यु किस वर्ष हुई थी ? [MTS (T-I) 08 जुलाई, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) 1707
Solution:मुगल बादशाह औरंगजेब की मृत्यु 1707 में हुई थी। उनकी मृत्यु के बाद मुगल साम्राज्य की राजनीतिक शक्ति धीरे-धीरे कमजोर होने लगी और साम्राज्य के टुकड़े होने लगे ।

25. 'जिंदा पीर' के नाम से किसे जाना जाता था? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर (III-पाली), 3 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) औरंगजेब
Solution:औरंगजेब की मृत्यु 49 वर्ष तक शासन करने के बाद दक्षिण भारत के अहमदनगर में 3 मार्च, 1707 को हो गई। औरंगजेब को 'जिंदा पीर' के नाम से जाना जाता है।

26. 12 अगस्त ....... को, मुगल बादशाह ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल के दीवान के रूप में तैनात किया। [CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 1765
Solution:मुगल बादशाह ने 12 अगस्त 1765 को ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल के दीवान के रूप में तैनात किया। यह वह वर्ष था जब कंपनी ने बंगाल की स्थायी स्थापन शक्ति प्राप्त की, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप में ब्रिटिश कब्जे की शुरुआत हुई ।

27. मेरठ के सिपाही ....... को मुगल सम्राट बहादुर शाह से मिलने के लिए लाल किले के फाटक पर पहुंचे। [MTS (T-I) 16 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 11 मई, 1857
Solution:10 मई, 1857 को सैनिकों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह प्रारंभ कर दिया। विद्रोहियों ने 11 मई, 1857 को मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर से लाल किले में मुलाकात की। विद्रोहियों ने 12 मई, 1857 को दिल्ली पर अधिकार कर लिया तथा मुगल सम्राट बहादुरशाह II को पुनः दिल्ली का सम्राट घोषित कर दिया।

28. रंगून में जेल भेजे गए अंतिम मुगल सम्राट ....... थे [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली]

Correct Answer: (a) बहादुर शाह जफर
Solution:1857 की क्रांति को दमन करने के पश्चात अंग्रेजों ने अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को रंगून (वर्तमान यांगून) निर्वासित कर दिया। 7 नवंबर, 1862 को रंगून में ही बहादुर शाह जफर (बहादुर शाह-II) की मृत्यु हो गई।

29. निम्नलिखित मुगल सम्राटों में से किसे सिपाहियों ने अपने सरदार के रूप में चुना, जिन्होंने 1857 के विद्रोह का नेतृत भी किया था? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) बहादुर शाह जफर
Solution:1857 के विद्रोह में सिपाहियों ने अपने सरदार के रूप में बहादुर शाह जफर को चुना और उन्होंने विद्रोह का नेतृत्व भी किया। वे अंतिम मुगल शासक थे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

30. मुगल अधिकारी अमल-गुजार रूप से ..... का कार्य करते थे। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) भूराजस्व एकत्रित करने का
Solution:मुगल अधिकारी अमल-गुजार/आमिल जिले (सरकार) का वित्त अधिकारी होता था। इसका मुख्य कार्य, भू-राजस्व एकत्रित करना और कृषि व किसानों की देखभाल करना था। ये मुगलकाल में सरकार (प्रशासनिक प्रभाग) के मुख्य अधिकारी थे।