Correct Answer: (d) पूर्वज
Solution:अबुल फज़ल द्वारा लिखित ‘आइन-ए-अकबरी’ में अकबर के शासन से संबंधित प्रशासन, राजस्व, और सेना की विस्तृत जानकारी मिलती है, परन्तु इसमें अकबर के पूर्वजों (ancestor) के विषय में विवरण नहीं दिया गया है। यह ग्रंथ ‘अकबरनामा’ का तीसरा भाग है जो उनके शासन की नीति व प्रणाली को दर्शाता है ।