Correct Answer: (b) मनसबदारी व्यवस्था
Solution:पद, वेतन और सैन्य उत्तरदायित्व तय करने के लिए मुगलों द्वारा चलाई गई श्रेणी व्यवस्था को मनसबदारी व्यवस्था कहा जाता था। यह प्रणाली 1571 ईस्वी में अकबर ने प्रारंभ की थी। ‘मनसब’ का अर्थ ‘पद’ या ‘रैंक’ होता है, जिसके आधार पर अधिकारियों की स्थिति, वेतन और सैनिक संख्या निर्धारित की जाती थी ।