Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में उपर्युक्त तीनों शामिल हैं। समग्र आर्थिक सुधारों में अनेक क्षेत्रों को समाहित किया गया है। ये क्षेत्र निम्नलिखित हैं- औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रथा को हटाना, विदेशी निवेश पर प्रतिबंध हटाना, आयात शुल्क में कमी लाना एवं मात्रात्मक तरीकों को चरणबद्ध तरीके से हटाना, बाजार की शक्तियों द्वारा विनिमय दर का निर्धारण, वित्तीय क्षेत्र में सुधार, पूंजी बाजार का उदारीकरण, सार्वजनिक क्षेत्रों में निजी क्षेत्र का निवेश, निजीकरण, शहरी सुधार, गैर-विकास मूलक व्यय में कमी (सरकारी स्टाफ कम करना), पेंशन संबंधी सुधार, रियायतों में कमी, एफआरबीएम एक्ट, 2003 का परिपालन आदि।