मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग – 5)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

21. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से- [U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है।
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक के पास अनुसूचित बैंकों को अपनी जमाओं का निश्चित प्रतिशत नकद कोष अनुपात (C.R.R.-Cash Reserve Ratio) के रूप में रखना पड़ता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर. आर. में वृद्धि से बैंकों की साख सृजन की क्षमता कम होती है तथा अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है।

22. नकद आरक्षित अनुपात को कम करने में अर्थव्यवस्था पर इसका निम्नलिखित प्रभाव पड़ेगा - [66th B.P.S.C. Re Exam. 2020]

I. बैंकों के पास अधिक तरलता लाभ होगा।

II. अर्थव्यवस्था में निवेश वृद्धि देखने को मिल सकती है।

III. अर्थव्यवस्था में मुद्रा-पूर्ति बढ़ सकती है।

IV. वास्तविक निवेश दर में गिरावट आ सकती है।

सही कूट का चयन कीजिए -

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को कम करने से बैंकों के पास अधिक तरलता होती है, जिससे ब्याज दरों में कमी, लोन की मात्रा और निवेश में वृद्धि तथा अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि होती है। अतः कथन (I), (II) और (III) सत्य हैं।

23. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा- [48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (a) वृद्धि
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद कोष अनुपात (CRR) में कमी करने पर वाणिज्यिक बैंकों द्वारा साख सृजन की मात्रा में वृद्धि होती है।

24. जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका तात्पर्य क्या है? [I.A.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (a) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा वाणिज्यिक बैंकों के साख सृजन की क्षमता को कम करने के लिए की जाती है। इस कृत्य द्वारा रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने का प्रयास करता है।

25. जब भारतीय रिजर्व बैंक कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में वृद्धि की घोषणा करता है तब इसका अर्थ है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) व्यापारिक बैंकों के पास उधार देने हेतु कम मुद्रा रहेगी
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा वाणिज्यिक बैंकों के साख सृजन की क्षमता को कम करने के लिए की जाती है। इस कृत्य द्वारा रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने का प्रयास करता है।

26. भारत में नकद कोष अनुपात में वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (b) यह साख सृजन को कम करता है।
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा वाणिज्यिक बैंकों के साख सृजन की क्षमता को कम करने के लिए की जाती है। इस कृत्य द्वारा रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने का प्रयास करता है।

27. रेपो रेट विचारणीय होता है- [U.P. P.C.S. (mains) 2017]

Correct Answer: (a) मौद्रिक नीति के अंतर्गत
Solution:रेपो रेट (Repurchase option Rate)-जब कोई व्यक्ति या संस्था इस समझौते या विकल्प के साथ कोई प्रतिभूति किसी को बेचता है कि वह उसे एक निश्चित अवधि के बाद क्रय कर लेगा, तो इसे सामान्यतया रेपो (Repo) या पुनर्क्रय विकल्प कहते हैं तथा जब कोई क्रेता इस समझौते के अंतर्गत कोई प्रतिभूति क्रय करता है कि एक निश्चित अवधि के बाद उसे विक्रेता को बेच देगा, तो इसे रिवर्स रेपो (Reverse Repo) कहते हैं। ये दोनों क्रियाएं मौद्रिक अधिकारी द्वारा अर्थव्यवस्था में तरलता प्रबंधन या तरलता समायोजन के लिए की जाती हैं। रेपो का प्रयोग तरलता डालने तथा रिवर्स रेपो का प्रयोग तरलता अधिशोषण या निकालने के लिए किया जाता है। स्पष्ट है कि रेपो तरलता डालने की क्रिया तभी होगी जब मौद्रिक अधिकारी प्रतिभूतियों को व्यापारिक बैंकों से क्रय करें तथा इस प्रकार प्रतिभूतियों के क्रय के माध्यम से बैंकों को उधार दें, जिससे उनकी तरलता में वृद्धि होगी। इस स्थिति में रेपो दर मौद्रिक अधिकारी (RBI) द्वारा बैंकों को उधार देने की दर होगी। इस प्रकार रेपो दर मौद्रिक अधिकारी की अन्य बैंकों को उधार देने की क्रिया होती है। ठीक इसके विपरीत रिवर्स रेपो बैंकों से जमा स्वीकार करने या उधार लेने की दर होगी। रेपो दर का प्रयोग मौद्रिक नीति के अंतर्गत साख नियंत्रण के तौर पर किया जाता है। यह क्रिया मौद्रिक नीति के परिमाणात्मक या मात्रात्मक तरीके के अंतर्गत उपयोग में लाई जाती है।

28. 'पुनर्क्रय विकल्प' का प्रयोग किया जाता है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

Correct Answer: (d) उपरोक्त कोई नहीं।
Solution:पुनर्क्रय विकल्प (रेपो दर) का प्रयोग एवं नियमन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मुद्रा बाजार में साख नियमन के लिए किया जाता है। मुद्रा विनिमय बाजार से इसका संबंध नहीं है।

29. निम्नलिखित में से कौन एक रेपो दर को नियमित करता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (a) भारतीय रिजर्व बैंक
Solution:पुनर्क्रय विकल्प (रेपो दर) का प्रयोग एवं नियमन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मुद्रा बाजार में साख नियमन के लिए किया जाता है। मुद्रा विनिमय बाजार से इसका संबंध नहीं है।

30. अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) रेपो दर
Solution:ब्याज की वह दर जिस पर RBI वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक उधार देता है, 'रेपो दर' कहलाती है।