Correct Answer: (b) नाबार्ड
Solution:राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (National Bank For Agriculture and Rural Development- NABARD) भारत में कृषि एवं ग्रामीण विकास क्षेत्र को वित्त प्रदान करने वाली सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना संसद के एक अधिनियम [राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 (61of 1981 के तहत)] 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है। नाबार्ड ग्रामीण वित्त की शीर्षस्थ संस्था के रूप में अनेक वित्तीय संस्थाओं (राज्य भूमि विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) को पुनर्वित्त सुविधाएं प्रदान करता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऋण देती हैं।