मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-II)

Total Questions: 50

11. वर्तमान नियामक ढांचे के तहत, भारत में सूक्ष्म-वित्त या माइक्रोफाइनेंस ऋण की अधिकतम अवधि क्या है? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) 36 महीने
Solution:वर्तमान नियामक ढांचे के तहत भारत में सूक्ष्म वित्त या माइक्रोफाइनेंस ऋण की अधिकतम अवधि तीन वर्ष या 36 माह है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावसायिक बैंकों का प्राथमिक कार्य नहीं है? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) निधि अंतरण
Solution:व्यावसायिक बैंकों का प्राथमिक कार्य जनता से जमा स्वीकार करना, जनता को ऋण देना तथा ऋण का सृजन करना है, जबकि निधि का अंतरण इसका कार्य नहीं है।

13. मुद्रा की पूर्ति ....... द्रव्य का परिणाम है। [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) किसी भी निर्दिष्ट अवधि के दौरान
Solution:किसी देश की अर्थव्यवस्था में किसी विशेष समय में उपलब्ध धन की कुल राशि मुद्रा की पूर्ति है। दूसरे शब्दों में, मुद्रा की पूर्ति किसी भी निर्दिष्ट अवधि के दौरान द्रव्य का परिणाम है।

14. ....... कुल उपयोगिता में वह परिवर्तन है, जो वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उपयोग से होता है। [CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) सीमांत उपयोगिता
Solution:सीमांत उपयोगिता (MU) कुल उपयोगिता में वह परिवर्तन है जो वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के उपभोग से होता है। उदाहरण के लिए 4 आम से हमें 28 इकाई कुल उपयोगिता प्राप्त होती है और 5 आम से कुल उपयोगिता 30 इकाई मिलती है, अतः पांचवें आम के उपभोग से कुल उपयोगिता 2 इकाई बढ़ गई, इसलिए पांचवें आम की सीमांत उपयोगिता 2 इकाई है।

MU₅ = TU₅ - TU₄

= 30 - 28

= 2

15. ....... रुपये में लेन-देन करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की स्वीकृति प्राप्त करने वाली पहली बैंक बन गई है। [CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) यूको बैंक
Solution:सितंबर, 2022 में यूको बैंक रुपये में लेन-देन करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक की स्वीकृति प्राप्त करने वाला पहला बैंक बन गया है।

16. बिक्री के XXI चरण में चुनावी बॉण्ड की निम्नलिखित में से किस संस्था से केवल खरीद की जा सकती है? [CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (IV-पाली]

Correct Answer: (c) एसबीआई
Solution:भारतीय स्टेट बैंक से बिक्री के XXI चरण में चुनावी बॉण्ड की खरीद की जा सकती है। यह जारी होने की तिथि से 15 कैलेंडर दिवसों हेतु वैध होता है। वर्ष 2024 में सर्वोच्च न्यायालय ने इसे असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया।

17. वर्ष 2022 तक की स्थिति के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? [CHSL (T-I) 15 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) शक्तिकांत दास
Solution:वर्ष 2022 तक की स्थिति के अनुसार (वर्तमान में भी) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं।

18. भारत में वाणिज्यिक बैंकों को अपने ग्राहकों को ऋण देने से पहले नकदी, सोना और अन्य प्रतिभूतियों का न्यूनतम प्रतिशत बनाए रखना होता है। इसे कहा जाता है - [CHSL (T-I) 15 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) सांविधिक तरलता अनुपात
Solution:बैंकों की समग्र जमाओं का वह अनुपात जो उन्हें सरकारी प्रतिभूतियों स्वर्ण, नकदी जैसी चल एवं सुरक्षित संपत्तियों के रूप में रखना होता है, सांविधिक तरलता अनुपात कहलाता है।

19. मौद्रिक नीति लिखत/साधन (instrument) जिसे "बैंक दर" कहा जाता है, ....... के अनुरूप है। [CHSL (T-I) 16 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) सीमांत स्थायी सुविधा दर
Solution:अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपनी अति अल्पकालीन तरलता आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपनी स्वीकृत तरलता अनुपात के बदले भारतीय रिजर्व बैंक से जिस दर पर ऋण लेते हैं, उसे सीमांत स्थायी सुविधा दर कहा जाता है। ध्यान रहे कि मौद्रिक नीति लिखत/साधन जिसे बैंक दर कहा जाता है, सीमांत स्थायी सुविधा दर के अनुरूप होता है।

20. मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दरों पर हॉकिश स्टैंड (hawkish stand) बनाए रखा। इस संदर्भ में, हॉकिश स्टैंड का अर्थ है- [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) ब्याज दरों में वृद्धि की गई
Solution:हॉकिश स्टैंड का मतलब है-मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की अनुमति प्रदान करना। 'हॉकिश नीति' एक सख्त मौद्रिक नीति को संदर्भित करती है।