मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-II)

Total Questions: 50

21. वर्ष 1974 में किस शहर में पहली बार सेवा सहकारी बैंक (SEWA Cooperative Bank) की शुरुआत हुई? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) अहमदाबाद
Solution:वर्ष 1974 में गुजरात के अहमदाबाद शहर में पहली बार सेवा सहकारी बैंक की शुरुआत हुई थी।

22. निम्नलिखित में से भारत में कौन-सा कागजी मुद्रा का एक उदाहरण नहीं है? [CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) 200 का बैंक चेक रु.
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी मुख्यतः करेंसी नोट और सिक्कों को कागजी मुद्रा कहते हैं। उपर्युक्त विकल्पों में 200 रुपये का बैंक चेक कागजी मुद्रा नहीं है।

23. भारत में 10 रु. के नोट कौन जारी करता है? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (c) भारतीय रिजर्व बैंक
Solution:भारत में वर्तमान में 10, 20, 50, 100, 200, 500 रु. मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी किए जा रहे हैं। ये सभी नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं।

24. गुजरात यूनिवर्सिटी स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा लागू की गई herSTART नाम की पहल का शुभारंभ अक्टूबर, 2022 में ....... द्वारा किया गया था। [CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Solution:अक्टूबर, 2022 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा herSTART नाम की पहल का शुभारंभ किया गया, जिसे गुजरात यूनिवर्सिटी एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा लागू की गई।

25. ....... मुद्रा का संचलन वेग कहलाता है। [CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) मुद्रा की एक इकाई का एक इकाई अवधि में जितनी बार हस्तांतरण होता है।
Solution:मुद्रा की एक इकाई का एक अवधि में जितनी बार हस्तांतरण होता है, उसे मुद्रा का संचलन वेग कहते हैं।

26. भारत सरकार द्वारा जारी ट्रेजरी बिलों की अवधियों का निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सही है? [CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) 91 दिन, 182 दिन, 364 दिन
Solution:ट्रेजरी बिल भारत सरकार या किसी देश के केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा जारी किए जाने वाले अल्पकालिक (एक वर्ष तक) उधारी उपकरण हैं। इन्हें आरबीआई द्वारा नियमित अंतराल पर नीलाम किया जाता है। भारत सरकार इसे तीन अवधियों में जारी करती है 91 दिवसीय, 182 दिवसीय और 364 दिवसीय ।

27. भारत में, साख निर्माण किसके द्वारा किया जाता है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

(A) वित्त मंत्रालय

(B) व्यावसायिक बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

Correct Answer: (c) केवल B
Solution:भारत में साख निर्माण व्यावसायिक बैंकों द्वारा किया जाता है।

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान नहीं है? [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) आईसीआईसीआई बैंक
Solution:राष्ट्रीय आवास बैंक, नाबार्ड तथा एक्जिम बैंक और सिडबी आदि अपने क्षेत्र की शीर्ष संस्थाएं हैं, जबकि आईसीआईसीआई बैंक अपने क्षेत्र का शीर्ष संस्थान नहीं है।

29. एक ....... खाता वह खाता है जिसका रख-रखाव एक भारतीय बैंक द्वारा विदेशों में लेनदेन करने के उद्देश्य से आमतौर पर उस देश की मुद्रा में किया जाता है। [CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) नोस्ट्रो (NOSTRO)
Solution:नोस्ट्रो (NOSTRO) खाता वह खाता है जिसका रख-रखाव एक भारतीय बैंक द्वारा विदेशों में लेनदेन करने के उद्देश्य से आमतौर पर उस देश की मुद्रा में किया जाता है

30. भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर, 2022 में एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (ARC) की स्थापना के लिए न्यूनतम पूंजी आवश्यकता को बढ़ाकर रु. ....... करोड़ कर दिया है। [CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) 300
Solution:अक्टूबर, 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (ARC) की न्यूनतम पूंजी आवश्यकता में वृद्धि की है, जो पहले 100 करोड़ रुपये थी उसे बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये कर दिया है।