मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-II)

Total Questions: 50

31. मुद्रा की पूर्ति की इन मापों में से किसे समस्त मौद्रिक संसाधन कहा जाता है? [CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) M₃
Solution:भारत में मुद्रा की पूर्ति का नियमन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। भारत में मुद्रा की पूर्ति का मापन चार मापकों के आधार पर किया जाता है। जिसमें M2 को समस्त मौद्रिक संसाधन या वृहद मुद्रा या व्यापक मुद्रा कहा जाता है।

32. मुद्रा गुणक (Money multiplier) की गणना के लिए निम्नलिखित में से किस मौद्रिक लिखत का उपयोग किया जाता है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) आरक्षित नकदी निधि अनुपात
Solution:आरक्षित नकदी निधि अनुपात का उपयोग मुद्रा गुणक की गणना हेतु किया जाता है।

33. नाबार्ड (NABARD), वर्ष 1982 में भारत सरकार द्वारा स्थापित एक शीर्ष वित्त संस्थान है। NABARD में 'R' का क्या अर्थ है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) रूरल
Solution:वर्ष 1982 में नाबार्ड (NABARD) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक शीर्ष वित्त संस्थान है, जिसमें R का अर्थ रूरल (RURAL) है। NABARD का पूरा नाम National Bank for Agriculture and Rural Development है।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है? [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) बैंक ऑफ बड़ौदा
Solution:उपर्युक्त विकल्पों में विकल्प (c) अर्थात बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।

35. "भुगतान विजन 2025 (Payment Vision 2025)" नाम की एक रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की गई है? [MTS (T-I) 17 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) भारतीय रिजर्व बैंक
Solution:वर्ष 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तीव्र, सुविधाजनक, सुलभ और ई-भुगतान विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से भुगतान विजन 2025 रिपोर्ट जारी किया गया।

36. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में नोट जारी करने वाला एकमात्र प्राधिकारी है? [MTS (T-I) 15 मई, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 15 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) भारतीय रिजर्व बैंक
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक भारत में नोट जारी करने वाला एकमात्र प्राधिकारी है। ध्यातव्य है कि भारत में सिक्के ढालने का एकमात्र अधिकार भारत सरकार (वित्त मंत्रालय) के पास है।

37. करेंसी नोट और सिक्कों को ....... कहते हैं। [MTS (T-I) 20 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) कागज़ी मुद्रा
Solution:अर्थव्यवस्था में करेंसी नोट और सिक्कों से युक्त मुद्रा को कागजी मुद्रा (Fiat Money) कहते हैं। ध्यातव्य है कि करेंसी नोट छापने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक को है।

38. अर्थशास्त्र का कौन-सा नियम कहता है कि "बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से निकाल बाहर करती है (Bad money drives out good money)"? [MTS (T-I) 08 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) ग्रेशम का नियम
Solution:ग्रेशम का नियम एक मौद्रिक सिद्धांत है, जो बताता है कि बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है। अर्थात नई मुद्रा को लोग अपने पास रखना चाहते हैं तथा बुरी मुद्रा (खराब मुद्रा) को चलन में जारी रखते हैं।

39. एक बैंक के लिए, मुख्य देनदारी इसकी/इसके ....... हैं। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) जमाएं
Solution:एक बैंक की मुख्य देनदारी उसकी जमाएं होती हैं, जो लोगों द्वारा उसके पास रखी होती हैं।

40. आरक्षित नगदी निधि अनुपात मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए एक ....... साधन है। [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (III-पाली)]

I. गुणात्मक

II. परिमाणात्मक

Correct Answer: (a) केवल II
Solution:

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा आपूर्ति नियंत्रण

परिमाणात्मक साधनगुणात्मक साधन
* बैंक दर* नैतिक दबाव एवं सलाह
* रेपो/रिवर्स रेपो दर* न्यूनतम सीमा का निर्धारण
* नकद आरक्षित अनुपात/ वैधानिक तरलता अनुपात* साख मानदण्ड का निर्धारण इत्यादि