मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-II)

Total Questions: 50

41. जून, 2022 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ....... शीर्षक के साथ एक रिपोर्ट जारी की है। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) पेमेंट्स विजन 2025
Solution:जून, 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट्स विजन (Payments Vision), 2025 शीर्षक के साथ एक रिपोर्ट जारी की जिसका उद्देश्य प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तीव्र, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान का विकल्प प्रदान करना है।

42. भारत के पड़ोसी देश, बांग्लादेश की मुद्रा क्या है? [MTS (T-I) 20 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) टका
Solution:भारत के पड़ोसी देश, बांग्लादेश की मुद्रा टका (Taka) है, जबकि क्यात (Kyat) म्यांमार की मुद्रा है।

43. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India - SIDBI) को ....... द्वारा विनियमित किया जाता है। [MTS (T-I) 16 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) भारतीय रिजर्व बैंक
Solution:वर्ष 1990 में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना की गई। यह एक सांविधिक निकाय है, जिसका विनियमन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। ध्यातव्य है कि SIDBI का मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अवस्थित है।

44. भारत में मौद्रिक नीति समिति की अध्यक्षता कौन करता है? [MTS (T-I) 14 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक, देश का केंद्रीय बैंक है। जिसके तहत स्थापित मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा देश में मौद्रिक नीति का निर्धारण किया जाता है। ध्यातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अध्यक्षता करता है।

45. जनवरी, 2022 में RBI के पूर्व गवर्नर, उर्जित पटेल को निवेश कार्यों के लिए ....... का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
Solution:जनवरी, 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को निवेश कार्यों हेतु एशिया अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक-आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है।

46. वह न्यूनतम दर जिसके नीचे बैंकों को धन ऋण पर देने की अनुमति नहीं है (भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्दिष्ट कुछ मामलों को छोड़कर) ....... कहलाती है। [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) आधार दर
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित वह न्यूनतम दर जिसके नीचे बैंकों को अपने ग्राहकों को ऋण देने की अनुमति नहीं है, आधार दर (Base Rate) कहलाता है।

47. ....... कोष की वह न्यूनतम राशि है जो प्रत्येक बैंक (RBI) को जमाओं के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक के पास रखना अनिवार्य है। [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) नकद कोष अनुपात
Solution:नकद कोष अनुपात (CRR) अपनी सभी जमाओं का वह अनुपात है, जो वाणिज्यिक बैंक को RBI के पास जमा करना होता है। उल्लेखनीय है कि CRR में वृद्धि से बैंकों के पास तरलता में कमी आती है।

48. निम्नलिखित में से कौन-सा RBI द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक मौद्रिक नीति-साधन है? [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) बैंक दर
Solution:भारतीय रिजर्व बैंक देश का केंद्रीय बैंक है, जो मौद्रिक नीति समिति (MPC) के माध्यम से मौद्रिक नीति का निर्धारण करता है। ध्यातव्य है कि बैंक दर आरबीआई द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक मौद्रिक नीति साधन है।

49. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा की विशेषता नहीं है? [MTS (T-I) 04 सितंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) नश्वरता
Solution:मुद्रा वह है, जो मुद्रा का कार्य करे। मुद्रा में निम्न विशेषताएं होती हैं-भाजकत्व (Divisibility), स्थायित्व (Durability) और सुवाह्यता (Portability), जबकि नश्वरता मुद्रा की विशेषता नहीं है।

50. अर्थव्यवस्था में व्यावसायिक बैंकों (commercial banks) की मुख्य भूमिका क्या है? [MTS (T-I) 05 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना
Solution:वाणिज्यिक या व्यावसायिक बैंक एक प्रकार की वित्तीय संस्था है। यह बैंक धन जमा करने, व्यवसाय के लिए ऋण देने जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं। गौरतलब है कि ये बैंक देश में आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देते हैं।