मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग-III)

Total Questions: 41

31. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक 'धन के तरल रूप (नकदी रूप)' का उदाहरण है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) मुद्रा नोट
Note:

'मुद्रा नोट' सर्वाधिक 'धन के तरल रूप (नकदी रूप)' का उदाहरण है। तरलता किसी परिसंपत्ति या सुरक्षा को नकदी में बदलने की गारंटी है, जिसमें नकदी ही सभी परिसंपत्तियों में सबसे अधिक तरल है।

32. निम्नलिखित में से कौन-सा, केंद्रीय बैंक (Central Bank) का कार्य नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) जनता के लिए बैंकिंग सुविधाएं
Note:

केंद्रीय बैंक किसी देश या क्षेत्र का मौद्रिक प्राधिकरण होता है। केंद्रीय बैंक के कई कार्य होते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कार्य हैं-सरकार के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करना, सरकार और अन्य बैंकरों के लिए बैंक के रूप में काम करना, वाणिज्यिक बैंकों के ऋणदाता के रूप में कार्य करना, विदेशी मुद्रा का प्रबंधन करना आदि। जबकि जनता के लिए बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं है।

33. दिए गए कथनों को पढ़ें और 'उच्च शक्तिशाली मुद्रा' के संबंध में सही विकल्प का चयन करें। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

(i) उच्च शक्तिशाली मुद्रा में बैंक के पास मुद्रा और आरक्षित नकदी होते हैं।

(ii) उच्च शक्तिशाली मुद्रा में बैंकों की डिमांड डिपॉजिट शामिल हैं।

Correct Answer: (a) केवल (i) सत्य है
Note:

उच्च शक्तिशाली मुद्रा वह है, जो जनता के पास करेंसी के रूप में, बैंकों के सुरक्षित कोष के रूप में तथा केंद्रीय बैंक के पास अन्य जमाओं के रूप में सुरक्षित होती है। उच्च शक्तिशाली मुद्रा में बैंक के पास मुद्रा और आरक्षित नकदी होते हैं। जबकि उच्च शक्तिशाली मुद्रा में बैंकों की डिमांड डिपॉजिट को शामिल नहीं किया जाता। अतः केवल विकल्प (a) सत्य है।

34. भारत में एक सूक्ष्म वित्त संस्था, सेवा (SEWA) बैंक की स्थापना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

(i) सेवा (SEWA) बैंक की स्थापना 1974 ई. में हुई थी।

(ii) सेवा (SEWA) बैंक की स्थापना गुजरात में हुई थी। (iii) सेवा (SEWA) बैंक की स्थापना स्वरोजगार महिला संघ द्वारा की गई थी।

सही उत्तर का चयन करें।

Correct Answer: (d) (i), (ii) और (iii) सत्य हैं
Note:

सेवा बैंक की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी। इसकी स्थापना 4000 स्वरोजगार महिलाओं ने एक सहकारी बैंक के रूप में गुजरात में की थी। इसका उद्देश्य स्वरोजगार महिलाओं को ऋण देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना और धन-संकटमोचनों पर उनकी निर्भरता कम करना था। स्वरोजगार वाली महिलाएं बैंक की शेयरधारक भी थीं

35. एलईआरएमएस (LERMS) प्रणाली के तहत, विदेशी मुद्रा आय का कितना प्रतिशत आधिकारिक दर पर परिवर्तित किया जा सकता है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 40
Note:

उदारीकृत विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली (LERMS) के तहत विदेशी मुद्रा आय का 40 प्रतिशत आधिकारिक दर पर परिवर्तित किया जा सकता है। सी. रंगराजन समिति की सिफारिशों के बाद, बाइनरी विनिमय दर के साथ उदारीकृत विनिमय दर प्रबंधन प्रणाली को मार्च, 1992 में लागू किया गया था। यह 1 मार्च, 1993 को प्रभाव में आया।

36. वर्ष 1991 में भारत एक आर्थिक संकट से जूझ रहा था, जिस समय ....... भंडार इतना कम हो गया था कि वह एक ....... के लिए भी पर्याप्त नहीं था। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) विदेशी मुद्रा; पखवाड़े
Note:

वर्ष 1991 में भारत गंभीर आर्थिक संकट के दौर से जूझ रहा था, उस समय विदेशी मुद्रा भंडार इतना कम हो गया था कि वह एक पखवाड़े के लिए भी पर्याप्त नहीं था। यह संकट भुगतान संतुलन में घाटे की वजह से पैदा हुआ था। आयात पर बहुत ज्यादा निर्भरता और सोवियत संघ का विघटन भी इसकी मुख्य वजह थी।

37. वर्ष 1991 में उदारीकरण के तहत, कई विदेशी मुद्रा विनिमय सुधार शुरू किए गए थे। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन घरेलू मुद्रा के अवमूल्यन के लिए सही है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) विदेशी मुद्रा के सापेक्ष घरेलू मुद्रा के मूल्य को कम करना
Note:

वर्ष 1991 में उदारीकरण के तहत, कई विदेशी मुद्रा विनियम सुधार किए गए, जिसमें निर्यात को बढ़ावा देने और आयात को हतोत्साहित करने के लिए जानबूझकर रुपये का अवमूल्यन किया गया। विदेशी मुद्रा के सापेक्ष घरेलू मुद्रा के मूल्य को कम किया गया। इन उपायों से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिली।

38. निम्नलिखित में से कौन सी एक बाहरी एजेंसी है जिसके साथ नाबार्ड (NABARD) ने वर्ष 2005-06 में सूक्ष्म वित्त को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट को-ऑपरेशन
Note:

स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड को-ऑपरेशन ने नाबार्ड (NABARD) के साथ वर्ष 2005-06 में सूक्ष्म वित्त को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया। स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड को-ऑपरेशन स्विट्जरलैंड की संघीय सरकार की एक एजेंसी है।

39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुविकसित वाणिज्यिक बैंकिंग क्षेत्र का महत्त्वपूर्ण और प्रत्यक्ष योगदान नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 2 दिसंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) कृषि बाजार की स्थापना
Note:

वाणिज्यिक बैंक भारत में बैंकिंग प्रणाली के तहत उन बैंकों को संदर्भित करते हैं, जो वाणिज्यिक आधार पर संचालित होते हैं। इनमें मौद्रिक नीति के सफल क्रियान्वयन की सुविधा, पूंजी निर्माण, बजट जुटाव आदि का महत्वपूर्ण और प्रत्यक्ष योगदान होता है, जबकि कृषि बाजार की स्थापना करने में वाणिज्यिक बैंकों का योगदान नहीं होता है।

40. एक सशक्त बैंकिंग प्रणाली का प्रचार और विकास ....... का कार्य है। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 2 दिसंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) केंद्रीय बैंक
Note:

बैंक राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की नींव होते हैं। बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा एवं सुदृढ़ता को सुनिश्चित करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने तथा इस प्रणाली के प्रति जनता में विश्वास जगाने में केंद्रीय बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। साथ ही वह एक सशक्त बैंकिंग प्रणाली के विकास और प्रचार हेतु भी कार्य करता है।