मुस्लिम लीग का गठन (1906) (UPPCS)

Total Questions: 12

11. सन् 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना हुई- [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (b) अमीर अली की अध्यक्षता में
Solution:मुस्लिम लीग का मुख्यालय लखनऊ में था। अन्य कई स्थानों पर भी इसकी शाखाएं स्थापित की गई थीं। वर्ष 1908 में लंदन में इसकी एक शाखा सैयद अमीर अली ने स्थापित की थी।

12. "मुसलमान यदि खुश और संतुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।" यह किसने लिखा ? [Bihar P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
Solution:डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर ने अपनी पुस्तक 'द इंडियन मुसलमान्स' (The Indian Musalmans) में लिखा था कि "मुसलमान यदि खुश और संतुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।”