मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-2)Total Questions: 5031. 'किनारे लगना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (प्रथम पाली) परीक्षा 2019](a) किसी कार्य का समाप्त होना(b) डूबने से बचना(c) लहरों द्वारा किसी वस्तु को किनारे फेंकना(d) नदी पार करने में असफल होनाCorrect Answer: (a) किसी कार्य का समाप्त होनाSolution:'किनारे लगना' मुहावरे का अर्थ है- 'किसी कार्य का समाप्त होना'। महातो एवं लोकोक्तियाँ32. 'कपटी मित्र' किस मुहावरे का सही अर्थ है? [P.G.T. परीक्षा, 2003](a) काठ का उल्लू होना(b) अक्ल का दुश्मन(c) आस्तीन का साँप(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (c) आस्तीन का साँपSolution:'कपटी मित्र' मुहारे का सही अर्थ है- आस्तीन का साँप।33. 'कलई खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है- [T.G.T. परीक्षा, 2005](a) रंग उतर जाना(b) सच्चाई का पता लगना(c) भेद प्रकट होना(d) चमक का गायब होनाCorrect Answer: (c) भेद प्रकट होनाSolution:'कलई खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है-भेद प्रकट होना।34. 'काले तिल चबाना' मुहावरे का अर्थ है- [SSC. G.D.-2021](a) पराधीन होना(b) जलावतन करना(c) गुस्सा होना(d) दीर्घायु होनाCorrect Answer: (a) पराधीन होनाSolution:'काले तिल चबाना' मुहावरे का सही अर्थ है- पराधीन होना।अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरेलाल-पीले होना - गुस्सा होनादिल का गुबार निकालना - दबा भाव प्रकट करनादो दिन का मेहमान - जल्दी मरने वाला35. दिए गए विकल्पों में से कोढ़ में खाज होना इस मुहावरे के अर्थ को दर्शाता सही विकल्प कौन-सा है? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) किसी बीमार व्यक्ति को अन्य बीमारी होना(b) दुःख पर और दुःख होना(c) समस्याओं में कमी होना(d) समस्या का समाधान हेतु साधनों का अभावCorrect Answer: (b) दुःख पर और दुःख होनाSolution:'कोढ़ में खाज होना' मुहावरे का अर्थ 'एक मुसीबत के चलते दूसरी मुसीबत आ जाना' अथवा 'दुःख पर और दुःख होना' होता है।36. उस विकल्प का चयन करें, जो निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है। [SSC. G.D.-2021]'कलेजा ठण्डा होना' (a) मन में शान्ति होना(b) प्रिय होना(c) बहुत दुःखी होना(d) धीरज रखनाCorrect Answer: (a) मन में शान्ति होनाSolution:कलेजा ठण्डा होना मुहावरे का सही अर्थ है- 'मन में शान्ति होना'।अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरेनाक का बाल होना- प्रिय होना/अत्यन्त प्रिय होना।जीभर आना- दुःखी होना।37. 'कान कतरना' मुहावरे का अर्थ क्या है? [V.D.O. परीक्षा, 2023](a) गलती स्वीकारना।(b) क्षमा माँगना।(c) बहुत अधिक चालाक होना।(d) बुरा काम करना।Correct Answer: (c) बहुत अधिक चालाक होना।Solution:'कान कतरना' मुहावरे का सही अर्थ है- बहुत अधिक चालाक होना।अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरे -सूखे धान पर पानी पड़ना - दशा सुधरना।हवा लगना - प्रभाव पड़ना।38. 'कान फूँकना' का अर्थ है- [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2017](a) चौकन्ना करना(b) गुरुमन्त्र देना(c) जादू-टोना करना(d) चुगली करना(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) गुरुमन्त्र देनाSolution:'कान फूँकना' मुहावरे का अर्थ 'गुरुमन्त्र देना' है। इसका एक अन्य अर्थ-बहकाना भी होता है।39. 'काफूर होना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है? [UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) बड़ा काम करना(b) गद्दार होना(c) भाग जाना(d) कलंकित होनाCorrect Answer: (c) भाग जानाSolution:'काफूर होना' मुहावरे का सही अर्थ 'भाग जाना' होता है।40. 'केर-बेर का संग होना' का अर्थ है - [Haryana. TET Exam Ist Paper (I-V), 2013](a) दोनों अलग-अलग(b) विपरीत स्वभाव वालों का साथ-साथ रहना(c) भाग्य की बात(d) दयावान व निष्ठुर का साथCorrect Answer: (b) विपरीत स्वभाव वालों का साथ-साथ रहनाSolution:'केर-बेर का संग होना' का अर्थ विपरीत स्वभाव वालों का साथ-साथ रहना है।Submit Quiz« Previous12345Next »