मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-2)Total Questions: 5041. 'कान काटना' मुहावरे का अर्थ है- [T.G.T. परीक्षा, 2002](a) कटखाना होना(b) चतुर होना(c) मूर्ख होना(d) विनम्र होनाCorrect Answer: (b) चतुर होनाSolution:'कान काटना' मुहावरे का अर्थ 'चतुर होना' होता है।42. 'कूप मण्डूक होना' का अर्थ है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2016](a) कुएँ में गिरना(b) पूर्ण होना(c) मात देना(d) सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होनाCorrect Answer: (d) सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होनाSolution:'कूप मण्डूक होना' मुहावरे का अर्थ है- 'सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होना।43. 'कान पकड़ना' का अर्थ है- [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) प्रतिज्ञा करना(b) कान पक जाना(c) गलती करने पर दूसरे के कान पकड़ना(d) यह मुहावरा नहीं है।Correct Answer: (a) प्रतिज्ञा करनाSolution:'कान पकड़ना' मुहावरे का सही अर्थ है- पूर्व में की गई गलती को स्वीकार करना तथा भविष्य में गलती न करने का संकल्प लेना। वैसे इस मुहावरे का एकदम सही विकल्प नहीं दिया गया है, किन्तु कुछ हद तक विकल्प (a) सही है।44. 'कोयले की दलाली में हाथ काले' का अर्थ है- [Rajasthan.TET Exam Ist Paper (I-V), 2012](a) कोयले का व्यापार मत करो(b) कोयले की दलाली में हाथ गन्दे हो जाते हैं(c) दलाली नहीं करनी(d) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता हैCorrect Answer: (d) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता हैSolution:'कोयले की दलाली में हाथ काले' का अर्थ है- खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता है।45. 'कमर टूटना' मुहावरे का अर्थ होगा- [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)](a) निराश होना(b) जीत जाना(c) कमर टूट जाना(d) चोट लगनाCorrect Answer: (a) निराश होनाSolution:'कमर टूटना' मुहावरे का अर्थ 'निराश होना' है।46. "कोल्हू का बैल होना" का अर्थ है- [PET (Exam) 2022](a) बुरी तरह काम में लगे रहना।(b) मन लगाकर काम नहीं करना।(c) निर्धन होना।(d) बहुत दिनों बाद दिखाई देना।Correct Answer: (a) बुरी तरह काम में लगे रहना।Solution:"कोल्हू का बैल होना" का अर्थ 'बुरी तरह काम में लगे रहना' या कठिन परिश्रम करना है। बहुत दिन बाद दिखाई देने का अर्थ है 'ईद का चाँद होना।47. 'कागजी घोड़े दौड़ाना' मुहावरे का अर्थ होगा- [P.G.T. परीक्षा, 2009](a) नकली घोड़े दौड़ाना(b) बहुत परिश्रम करना(c) व्यर्थ की लिखा-पढ़ी करना(d) जाँच पड़ताल करनाCorrect Answer: (c) व्यर्थ की लिखा-पढ़ी करनाSolution:'कागजी घोड़े दौड़ाना' मुहावरे का अर्थ 'व्यर्थ की लिखा-पढ़ी करना' है।48. 'कट जाना' मुहावरे का अर्थ क्या होता है? [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015](a) शर्मिन्दा होना(b) टुकड़ों में बँटना(c) विभाजित करना(d) आँखें चुरानाCorrect Answer: (a) शर्मिन्दा होनाSolution:'कट जाना' मुहावरे का अर्थ शर्मिन्दा होना है।49. 'काँटों पर लोटना' इस मुहावरे का उचित अर्थ किस विकल्प में है? [SSC. G.D.-2021](a) संकट में डालना(b) बाधा दूर होना(c) बेचैन होना(d) अड़चने पैदा करनाCorrect Answer: (c) बेचैन होनाSolution:'काँटों पर लोटना' मुहावरे का उचित अर्थ है। 'बेचैन होना'अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरेकाँटे बिछाना- अड़चने पैदा करना।काँटों पर घसीटना- संकट में डालना।काँटा दूर होना- बाधा दूर होना।50. 'काठ होना' मुहावरे का अर्थ बताएँ। [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) स्तब्ध होना(b) सचेत होना(c) निश्चेष्ट होना(d) मूर्ख होनाCorrect Answer: (a) स्तब्ध होनाSolution:'काठ होना' मुहावरे का अर्थ 'स्तब्ध होना या चेतना रहित होना' होता है।Submit Quiz« Previous12345