Solution:प्रश्नान्तर्गत् मुहावरा 'गुदड़ी का लाल होना' का सही अर्थ है- 'निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति'। विकल्पगत अन्य अर्थ त्रुटिपूर्ण व अप्रासंगिक हैं।मुहावरा एवं अर्थोत्कर्ष
अर्थोत्कर्ष मुहावरों का एक विशेष गुण होता है। मुहावरों में प्रयुक्त हुए 'सामान्य शब्द' भी अर्थोत्कर्ष के कारण ही 'विशिष्ट अर्थ' वाले हो जाते हैं।
उदाहरणार्थ- पीला, लाल, शेर, ऊँट इत्यादि सामान्य शब्द हैं; किन्तु मुहावरे में प्रयुक्त होकर अर्थोत्कर्षित हो विशेष अर्थ के वाहक हो जाते हैं। जैसे -
(1) लाल पीला होना (क्रोधित होना)
(2) पीला पड़ना (भयभीत होना)
(3) शर्म से पानी-पानी होना (लज्जित होना)
(4) ऊँट के मुँह में जीरा (नगण्य मात्रा का होना)