मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-3)

Total Questions: 50

21. 'गागर में सागर भरना' मुहावरे का अर्थ लिखिए। [PET Exam-2021]

Correct Answer: (c) थोड़े में बहुत कहना
Solution:'गागर में सागर भरना' मुहावरे का अर्थ 'थोड़े में बहुत कहना' होता है।

22. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। [SSC. G.D. 2024]

'गप्पें लड़ाना'

 

Correct Answer: (b) बेकार की बातें करना
Solution:गप्पें लड़ाना, इस मुहावरे का सही अर्थ 'बेकार की बातें करना है। इसी से मिलता-जुलता मुहावरा 'इधर-उधर की हाँकना भी है, जिसका अर्थ- व्यर्थ की बातें करना, होता है।

23. 'गूलर का फूल होना' मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.15.12.2017, UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019), UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी पुनर्परीक्षा, 2016, G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012]

Correct Answer: (a) लापता होना
Solution:गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ 'लापता होना' (दिखाई न देना) है। इस मुहावरे का प्रयोग किसी व्यक्ति तथा वस्तु के लापता होने के लिए किया जाता है।

24. 'गहरी नींद सोना' अर्थ की अभिव्यक्ति के लिए उचित मुहावरा है- [UPPCL-JE- (Cilvil) Exam, 2016]

Correct Answer: (c) घोड़े बेचकर सोना
Solution:'गहरी नींद सोना' अर्थ की अभिव्यक्ति के लिए दिए गए विकल्पों में सही मुहावरा होगा-घोड़े बेचकर सोना। इसमें बेफिक्र होकर सोने का आशय भी निहित है।

25. 'गर्व करना' विकल्पों में दिए हुए में से किसं मुहावरे का अर्थ है? [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (a) ऐंठ कर चलना
Solution:'ऐंठ कर चलना' मुहावरे का अर्थ 'गर्व करना' होता है।

26. 'गाँठ का पूरा' मुहावरे का क्या अर्थ है? [UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2018 UPSSSC नलकूप चालक परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (d) मालदार
Solution:'गाँठ का पूरा' मुहावरे का अर्थ 'धनी' अथवा 'मालदार' होता है।

27. गागर में सागर भरना- [T.G.T. परीक्षा, 2004]

Correct Answer: (c) विस्तृत बात को संक्षेप में कहना
Solution:'गागर में सागर भरना' मुहावरे का अर्थ 'विस्तृत बात को संक्षेप में कहना' है।

28. 'गुड़ गोबर कर देना' मुहावरे का उचित अर्थ बताइए- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]

Correct Answer: (c) बना बनाया काम बिगाड़ देना
Solution:'गुड़ गोबर कर देना' मुहावरे का उचित अर्थ है- 'बना बनाया काम बिगाड़ देना'।

29. 'घोंघा बसन्त' मुहावरे का क्या अर्थ है? [UP PCS (C-SAT) परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (a) मूर्ख
Solution:'घोंघा बसन्त' मुहारे का अर्थ है- मूर्ख।

अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरे

अक्ल का पुतलना-मुर्ख

अक्ल का अन्धा-मूर्ख

बछिया का ताऊ-मूर्ख

30. 'घी के दीये जलाना' मुहावरे का अर्थ है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (II-पॉली) V.D.O. परीक्षा, 2021 P.G.T. परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (b) खुशी मनाना
Solution:'घी के दीये जलाना' मुहावरे का अर्थ 'खुशी मनाना' होता है।