मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-3)

Total Questions: 50

31. घी-खिचड़ी होना इस कहावत का अर्थ बताएँ। [UPSI Exam, 13-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]

Correct Answer: (d) खूब घुलना-मिलना
Solution:घी-खिचड़ी होना कहावत का अर्थ 'खूब घुलना-मिलना' होता है।

32. 'घुटने टेकना' मुहावरे का अर्थ है- [Revenue Insp. Exam -2014 (Ind Paper, Part-I)]

Correct Answer: (c) हार मान लेना
Solution:'घुटने टेकना' मुहावरे का अर्थ 'हार मान लेना' है।

33. "घाव पर नमक छिड़कना" मुहावरे का अर्थ बताइए? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेिबिल निरस्त परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (d) दुःखी को अधिक दुःखी करना
Solution:'घाव पर नमक छिड़कना।' इस मुहावरे का सही अर्थ है- दुःखी को और दुःखी करना। 'घाव हरा करना' मुहावरे का सही अर्थ

34. 'घड़ों पानी पड़ना' मुहावरे का अर्थ होगा- [P.G.T. परीक्षा, 2000]

Correct Answer: (c) लज्जित होना
Solution:'घड़ों पानी पड़ना' मुहावरे का अर्थ 'लज्जित होना' अथवा 'बहुत शर्मिन्दा होना' होता है।

35. 'घोड़े बेचकर सोना' मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.19.12.2017]

Correct Answer: (c) बेफिक्र होना
Solution:मुहावरा एक प्रकार का वाक्यांश होता है, जिसमें विस्तृत अर्थ छुपा होता है। 'घोड़े बेचकर सोना' मुहावरे का अर्थ है- 'बेफिक्र होना'। वाक्य प्रयोग-पंकज के बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी नलिनी ने दरवाजा नहीं खोला लगता है जैसे 'घोड़े बेचकर सोई है।'

36. 'चाँदी का जूता मारना' मुहावरे का सही अर्थ निम्न में से कौन सा है? [UPSSSC PET 28-10-2023 (II)]

Correct Answer: (a) रिश्वत देना
Solution:'चाँदी का जूता मारना' मुहावरे का सही अर्थ है रिश्वत देना। 'चाँदी काटना' मुहावरे का अर्थ है खूब धन पैदा करना / खूब धन कमाना।

37. निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ 'असम्भव होना' नहीं होगा? [P.G.T. परीक्षा, 2002]

Correct Answer: (a) चाँद पर थूकना
Solution:चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ 'व्यर्थ निन्दा या सम्मानीय का अनादर करना' होता है। अन्य मुहावरे का अर्थ 'असम्भव होना' होता है।

38. 'चन्दर लगना' मुहावरे का अर्थ है- [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2014]

Correct Answer: (d) मरते समय मनुष्य की आँखों का खुला रह जाना
Solution:'चन्दर लगना' छत्तीसगढ़ी मुहावरा है, जिसका अर्थ मरते समय मनुष्य की आँखों का खुला रह जाना है।

39. 'चल बसना' मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam. 11.12.2017]

Correct Answer: (b) मृत्यु होना
Solution:'चल बसना' मुहावरे का अर्थ 'मृत्यु होना' है; जैसे कोविङ-19 के प्रकोप से भारत की लाखों आबादी चल बसी।

अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरे तथा उनका अर्थ-

चम्पत होना भाग जाना,

हाल पतला होना दुर्दशा होना।

40. 'चौथ का चन्दा होना' मुहावरे का क्या अर्थ है? [उ.प्र. कांस्टेबिल परीक्षा, 2006]

Correct Answer: (a) किसी के लिए अशुभ होना
Solution:चौथ का चाँद देखने से दोष लगता है। अतः 'चौथ का चन्दा होना' मुहावरे का अर्थ किसी के लिए अशुभ होना होता है।