Correct Answer: (d) देखने में साधारण पर वस्तुतः असाधारण
Solution:'छिपा/छुपा रुस्तम होना' मुहावरे का सही अर्थ है- देखने में साधारण पर वस्तुतः असाधारण। इस मुहावरे का एक अन्य अर्थ - है- असाधारण गुणवाला व्यक्ति जिसके बारे में लोगों को पता न हो। वाक्य प्रयोग- आप तो छुपे रुस्तम निकले, आप इतने अच्छे खिलाड़ी हैं, मैंने कभी नहीं सोचा था।