मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-4)

Total Questions: 50

11. 'तलवे चाटना' इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है, जब कोई- [High Court R.O. Exam, 2016]

Correct Answer: (b) चापलूसी करता है
Solution:'तलवे चाटना' इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है, जब कोई चापलूसी करता है।

12. दिए गए मुहावरे के लिए विकल्पों में से सही अर्थ चुनें। 'त्योरियाँ चढ़ाना' [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस), परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (b) गुस्सा करना
Solution:'त्योरियाँ चढ़ाना' मुहावरे का सही अर्थ है- गुस्सा करना। 'आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ है- बहुत गुस्सा करना। 'आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ है- क्रोध से अपने वश में न रहना।

13. 'दिनों का फेर होना' मुहावरे का अर्थ बताएँ। [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (II)]

Correct Answer: (c) भाग्य का चक्कर
Solution:'दिनों का फेर होना' मुहावरे का अर्थ 'भाग्य का चक्कर' होता है।

14. कभी दु.खी नहीं होना चाहिए क्योंकि सबके......हैं। [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]

Correct Answer: (a) दिन फिरते
Solution:'दिन फिरना' मुहावरे का अर्थ होता है- दुःख के बाद सुख के दिन आना। उक्त मुहावरे का वाक्य प्रयोग होगा- कभी दुःखी नहीं होना चाहिए क्योंकि सबके दिन फिरते हैं।

15. 'दूध का धुला होना' मुहावरे का अर्थ है- [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पॉली)]

Correct Answer: (a) निर्दोष होना
Solution:'दूध का धुला होना' मुहावरे का अर्थ 'निर्दोष होना' है।

16. 'दूध का दूध और पानी का पानी करना' मुहावरे का अर्थ है [PET Exam- 2021]

Correct Answer: (a) उचित निर्णय करना
Solution:'दूध का दूध और पानी का पानी करना' मुहावरे का अर्थ 'उचित निर्णय करना' है।

17. सीमा कुछ छिपा रही है, लगता है दाल में कुछ काला है। रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है? [High Court (Group D) Main's Exam, 2016]

Correct Answer: (a) कुछ गड़बड़ होना
Solution:सीमा कुछ छिपा रही है, लगता है दाल में कुछ काला है। इस वाक्य में 'दाल में कुछ काला है' मुहावरे का अर्थ है- कुछ गड़बड़ होना।

18. निम्नलिखित प्रश्न में, दिये गये चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है। [SSC. G.D.-2021]

'देवता कूच कर जाना'

 

Correct Answer: (d) घबरा जाना
Solution:'देवता कूच कर जाना' मुहावरे का सही अर्थ है- घबरा जाना।

19. 'द्रौपदी का चीर' का अर्थ है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) कभी समाप्त न होना
Solution:'द्रौपदी का चीर' मुहावरे का अर्थ है- 'कभी समाप्त न होना' होता है।

20. 'दाँत काटी रोटी' का अर्थ क्या है? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा 2016 (I)]

Correct Answer: (a) गहरी दोस्ती
Solution:'दाँत काटी रोटी' मुहावरे का अर्थ 'गहरी दोस्ती' है।