☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-4)
📆 March 25, 2025
Total Questions: 50
11.
'तलवे चाटना' इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है, जब कोई-
[High Court R.O. Exam, 2016]
(a) पाँव दबाता है
(b) चापलूसी करता है
(c) इधर-उधर की हाँकता है
(d) तलवों में छाले हो जाते हैं
Correct Answer:
(b) चापलूसी करता है
Solution:
'तलवे चाटना' इस मुहावरे का प्रयोग तब होता है, जब कोई चापलूसी करता है।
12.
दिए गए मुहावरे के लिए विकल्पों में से सही अर्थ चुनें। 'त्योरियाँ चढ़ाना'
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस), परीक्षा, 2024]
(a) नीचे जाना
(b) गुस्सा करना
(c) खुशी मनाना
(d) ऊपर चढ़ना
Correct Answer:
(b) गुस्सा करना
Solution:
'त्योरियाँ चढ़ाना' मुहावरे का सही अर्थ है- गुस्सा करना। 'आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ है- बहुत गुस्सा करना। 'आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ है- क्रोध से अपने वश में न रहना।
13.
'दिनों का फेर होना' मुहावरे का अर्थ बताएँ।
[UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (II)]
(a) अजीब हालत होना
(b) बहुत जल्दी-जल्दी होना
(c) भाग्य का चक्कर
(d) दिन काटे न कटना
Correct Answer:
(c) भाग्य का चक्कर
Solution:
'दिनों का फेर होना' मुहावरे का अर्थ 'भाग्य का चक्कर' होता है।
14.
कभी दु.खी नहीं होना चाहिए क्योंकि सबके......हैं।
[MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)]
(a) दिन फिरते
(b) दिन फटकते
(c) दिन ठिठुरते
(d) दिन ठहरते
Correct Answer:
(a) दिन फिरते
Solution:
'दिन फिरना' मुहावरे का अर्थ होता है- दुःख के बाद सुख के दिन आना। उक्त मुहावरे का वाक्य प्रयोग होगा- कभी दुःखी नहीं होना चाहिए क्योंकि सबके दिन फिरते हैं।
15.
'दूध का धुला होना' मुहावरे का अर्थ है-
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पॉली)]
(a) निर्दोष होना
(b) दोषी होना
(c) पाप करना
(d) चोरी करना
Correct Answer:
(a) निर्दोष होना
Solution:
'दूध का धुला होना' मुहावरे का अर्थ 'निर्दोष होना' है।
16.
'दूध का दूध और पानी का पानी करना' मुहावरे का अर्थ है
[PET Exam- 2021]
(a) उचित निर्णय करना
(b) पक्षपातपूर्ण निर्णय करना
(c) मिल-जुलकर रहना
(d) दुग्ध इंस्पेक्टर होना
Correct Answer:
(a) उचित निर्णय करना
Solution:
'दूध का दूध और पानी का पानी करना' मुहावरे का अर्थ 'उचित निर्णय करना' है।
17.
सीमा कुछ छिपा रही है, लगता है दाल में कुछ काला है। रेखांकित मुहावरे का अर्थ क्या है?
[High Court (Group D) Main's Exam, 2016]
(a) कुछ गड़बड़ होना
(b) दाल खराब होना
(c) बिगड़ जाना
(d) शक करना
Correct Answer:
(a) कुछ गड़बड़ होना
Solution:
सीमा कुछ छिपा रही है, लगता है दाल में कुछ काला है। इस वाक्य में 'दाल में कुछ काला है' मुहावरे का अर्थ है- कुछ गड़बड़ होना।
18.
निम्नलिखित प्रश्न में, दिये गये चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
[SSC. G.D.-2021]
'देवता कूच कर जाना'
(a) होश में न रहना
(b) दुर्गति होना
(c) दूर चले जाना
(d) घबरा जाना
Correct Answer:
(d) घबरा जाना
Solution:
'देवता कूच कर जाना' मुहावरे का सही अर्थ है- घबरा जाना।
19.
'द्रौपदी का चीर' का अर्थ है-
[UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2016]
(a) नारी का अपमान करना
(b) शर्मनाक कार्य
(c) कभी समाप्त न होना
(d) सुन्दर स्त्री
Correct Answer:
(c) कभी समाप्त न होना
Solution:
'द्रौपदी का चीर' मुहावरे का अर्थ है- 'कभी समाप्त न होना' होता है।
20.
'दाँत काटी रोटी' का अर्थ क्या है?
[UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा 2016 (I)]
(a) गहरी दोस्ती
(b) प्रतिवाद करना
(c) गहरी दुश्मनी
(d) पीछे पड़ना
Correct Answer:
(a) गहरी दोस्ती
Solution:
'दाँत काटी रोटी' मुहावरे का अर्थ 'गहरी दोस्ती' है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Space Part-3
Heat and Thermodynamics part-(1)
Electric current – part (1)
Computer and Information Technology-part (1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)