मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-4)

Total Questions: 50

21. आजकल के बच्चे माता-पिता की आँखों में धूल झोंकने में कुशल हैं। रेखांकित का अर्थ होता है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (a) धोखा देना
Solution:'आँखों में धूल झोंकना' मुहावरे का अर्थ 'धोखा देना' होता है।

22. 'नमक मिर्च लगाना' मुहावरे का सही अर्थ चुनिए - [UPSSSC UDA/LDA 2022]

Correct Answer: (b) बढ़ा-चढ़ा कर कहना
Solution:'नमक मिर्च लगाना' मुहावरे का सही अर्थ 'बढ़-चढ़ा कर कहना' है। शेष विकल्प इस सन्दर्भ में अशुद्ध हैं। कुछ अन्य मुहावरे; जैसे गाल बजाना का अर्थ 'डींग हाँकना', गूलर का फूल होना का अर्थ 'लापता' होना है।।

23. 'वश में होने' के अर्थ में कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त होता है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022]

Correct Answer: (a) नकेल हाथ में होना
Solution:'वश में होने' के अर्थ में प्रयुक्त होने वाला मुहावरा 'नकेल हाथ में होना' होता है। नस पहचानना मुहावरे का अर्थ 'अच्छी तरह जानना, नहले पर दहला मुहावरे का अर्थ 'करारा जवाब देना, नब्ज पहचानना मुहावरे का अर्थ 'स्वभाव जानना' होता है।

24. 'नई जमीन तोड़ना' के चार अर्थ दिए गए हैं, सही का चयन कीजिए- [P.G.T. परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (c) अनूठा प्रयोग
Solution:'नई जमीन तोड़ना' मुहावरे का अर्थ है- किसी नये क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य करना अर्थात् अनूठा प्रयोग।

25. 'निरुत्तर होना' के लिए उपयुक्त मुहावरा है - [Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2014]

Correct Answer: (c) जबान बन्द होना
Solution:'निरुत्तर होना' के लिए उपयुक्त मुहावरा 'जबान बन्द होना' है।

26. 'नाक रगड़ना' का क्या अर्थ है? [UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2013]

Correct Answer: (c) दीनतापूर्वक प्रार्थना करना
Solution:'नाक रगड़ना' का अर्थ 'दीनतापूर्वक प्रार्थना करना' होता है। इसका एक अर्थ माफ़ी माँगना भी होता है।

27. 'नाक का बाल होना' मुहावरे का अर्थ है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-1 परीक्षा, 2016 U.P.TET Exam Ist Paper (I-V), 2012]

Correct Answer: (c) अकारण प्रिय होना
Solution:'नाक का बाल होना' मुहावरे का अर्थ अतिशय या अधिक प्यारा होना होता है, किन्तु उचित विकल्प न होने के कारण विकल्प (c) अर्थात् अकारण प्रिय होना निकटतम उत्तर माना जा सकता है।

28. 'नाक पर गुस्सा' मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.18.12.2017]

Correct Answer: (a) तुरन्त क्रोध
Solution:'नाक पर गुस्सा' मुहावरे का अर्थ है 'तुरन्त क्रोध करना। वाक्य प्रयोग-रामू को घर के काम सावधानीपूर्वक करने चाहिए;

क्योंकि उसके मालिक के 'नाक पर गुस्सा' रहता है।

29. 'अनिश्चितता' के भाव को प्रकट करने के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए- [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011]

Correct Answer: (d) न जाने ऊँट किस करवट बैठेगा
Solution:'न जाने ऊँट किस करवट बैठेगा' मुहावरे का अर्थ 'अनिश्चितता' का भाव प्रकट करता है।

30. 'नींद उड़ जाना' इस मुहावरे का उचित अर्थ कौन-सा है? [SSC. G.D.-2021]

Correct Answer: (a) जरा भी नींद न आना
Solution:'नींद उड़ जाना' मुहावरे का सही उचित अर्थ है-जरा भी नींद न आना।

अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरे व उनके अर्थ

नाक - भौं सिकोड़ना - नफ़रत करना

नाक का बाल होना - प्रिय होना

नाक पर धब्बा लगना - बेइज्जत होना