मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-5)Total Questions: 5011. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है। [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)]'माथे पर बल पड़ना।' (a) सिर दर्द होना(b) पसन्द करना(c) गुस्सा करना(d) असन्तोष प्रकट करनाCorrect Answer: (d) असन्तोष प्रकट करनाSolution:'माथे पर बल पड़ना' मुहावरे का अर्थ है 'असन्तोष प्रकट करना।'12. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। [SSC. G.D. 2024]'मजा किरकिरा होना ' (a) आनन्द में विघ्न पड़ना(b) मन की न होना(c) अचानक गुस्सा आना(d) अपनी बुराई सुननाCorrect Answer: (a) आनन्द में विघ्न पड़नाSolution:मजा किरकिरा होना, मुहावरे का सही अर्थ है- आनन्द में विघ्न पड़ना। इस मुहावरे हेतु सही वाक्य प्रयोग इस प्रकार है- विराट कोहली अच्छे-भले खेल रहे थे, किन्तु उनके आउट होते ही खेल का मजा किरकिरा हो गया।13. 'मेंढकी को जुकाम होना' का अर्थ है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) बिना जान-पहचान के लेनदेन(b) बिना योग्यता के योग्य होने का नखरा(c) भयंकर बरसात होना(d) भयंकर सर्दी होनाCorrect Answer: (b) बिना योग्यता के योग्य होने का नखराSolution:'मेंढकी को जुकाम होना' का अर्थ है बिना योग्यता के योग्य होने का नखरा। अन्य विकल्प असंगत हैं।14. मक्खियाँ मारना' मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.11.12.2017](a) बेकार बैठे रहना(b) मालदार(c) पैसे का गुलाम(d) कामकाजीCorrect Answer: (a) बेकार बैठे रहनाSolution:'मक्खियाँ मारना' मुहावरे का सही अर्थ-बेकार बैठे रहना है। 'गाँठ का पूरा' मुहावरे का अर्थ-मालदार, 'भाड़े का टट्टू' मुहावरे का अर्थ-पैसे का गुलाम तथा 'मोटा असामी' मुहावरे का भी अर्थ-मालदार होता है।निर्देश- निम्न प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जिसका एक भाग रेखांकित है। उस भाग का सही अर्थ नीचे दिए गए चार विकल्पों में से चुनिए।15. कोई काम न करके श्रीमती सन्ध्या दिनभर मक्खी मारा करती हैं। [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) जीव हत्या करना(b) कीड़े-मकोड़े मारना(c) घिनौने काम करना(d) खाली बैठनाCorrect Answer: (d) खाली बैठनाSolution:रेखांकित मुहावरे का अर्थ 'खाली बैठना' अथवा 'बेकार रहना' होता है।16. निम्नलिखित में से 'धूर्त' शब्द से सम्बन्धित मुहावरा पहचानिए। [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) हाथ साफ करना(b) रंगा सियार(c) नाकों चने चबवाना(d) जहर उगलनाCorrect Answer: (b) रंगा सियारSolution:'धूर्त' शब्द से सम्बन्धित मुहावरा 'रंगा सियार' है।17. दिए गए मुहावरे-लोकोक्तियों का सही अर्थ छाँटिए - [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014]रंग उड़ना(a) घबरा जाना(b) रंग फीका होना(c) गुलाल बिखेरना(d) रंग में डूबनाCorrect Answer: (a) घबरा जानाSolution:'रंग उड़ना' मुहावरे का सही अर्थ 'घबरा जाना' होता है।18. 'दरिद्रता में आनन्द लूटना' के अर्थ में किस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022](a) सींग काटकर बछड़ों में मिलना(b) लँगोटी में फाग खेलना(c) सात घाट का पानी पीना(d) लंगर-लंगोट कसनाCorrect Answer: (b) लँगोटी में फाग खेलनाSolution:दरिद्रता में आनन्द लूटना के अर्थ में प्रयुक्त होने वाला मुहावरा है- लँगोटी में फाग खेलना।19. माता-पिता लोहे के चने चबाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। रेखांकित मुहावरा का अर्थ स्पष्ट कीजिए। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (II-पॉली)](a) बहुत कठिनाई झेलना(b) स्पष्ट बात करना(c) बहुत ही विश्वास रखना(d) बहुत ही आशा रखनाCorrect Answer: (a) बहुत कठिनाई झेलनाSolution:रेखांकित मुहावरा का अर्थ है बहुत कठिनाई झेलना अथवा किसी काम को करने में बहुत कठिनाई का अनुभव करना।20. 'लाल-पीला होना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है? [UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) बहुत क्रोध करना(b) बिल्कुल बदल जाना(c) अत्यधिक घमण्ड होना(d) लाल और पीला रंग डालनाCorrect Answer: (a) बहुत क्रोध करनाSolution:'लाल-पीला होना' मुहावरे का सही अर्थ 'बहुत क्रोध करना' होता है।Submit Quiz« Previous12345Next »