मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-5)Total Questions: 5021. 'लश्कर में ऊँट बदनाम' का अर्थ है- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) गुणवान का बदनाम(b) ऊँट का सदा एकरस(c) मोल-तोल कर बदनाम होना(d) दोष किसी का पर नाम किसी और काCorrect Answer: (d) दोष किसी का पर नाम किसी और काSolution:'लश्कर में ऊँट बदनाम' मुहावरे का अर्थ है 'दोष किसी का पर नाम किसी और का'।22. 'लड़कों में लड़का, बूढ़ों में बूढ़ा' इस मुहावरे का अर्थ बताएँ। [UPSI Exam, 01-जुलाई, 2018 (तृतीय पाली)](a) बहरूपिया होना(b) सर्वप्रिय होना(c) सभी के साथ खेलना(d) कुशल खिलाड़ी होनाCorrect Answer: (b) सर्वप्रिय होनाSolution:'लड़कों में लड़का, बूढ़ों में बूढ़ा' इस मुहावरे का अर्थ 'सर्वप्रिय होना' है।23. 'वचन से फिरना' के लिए उचित मुहावरा चुनें। [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019)](a) थूककर चाटना(b) तलवे चाटना(c) दमड़ी के तीन होना(d) दाँत तालू में जमनाCorrect Answer: (a) थूककर चाटनाSolution:'थूककर चाटना' मुहावरे का अर्थ' वचन से फिरना' होता है।24. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। [SSC. G.D. 2024]'वकालत करना' (a) समर्थन करना(b) सहायता करना(c) विरोध करना(d) आरोप लगानाCorrect Answer: (a) समर्थन करनाSolution:'वकालत करना मुहावरे को सर्वश्रेष्ठ रूप में व्यक्त करने वाला विकल्प (a) है। वस्तुतः किसी के समर्थन में की गई बात को बोलचाल में प्रायः वकालत करना कह देते हैं। शेष विकल्प इस सन्दर्भ में सही नहीं हैं।25. 'विपत्ति मोल लेना' दिए गए मुहावरे-लोकोक्तियों का सही अर्थ छाँटिए- [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) बिना पत्ते की सब्जी लेना(b) जान-बूझ कर संकट में पड़ना(c) एक दवाई खरीदना(d) मुसीबत खरीदनाCorrect Answer: (b) जान-बूझ कर संकट में पड़नाSolution:'विपत्ति मोल लेना' मुहावरे का सही अर्थ है जान-बूझकर संकट में पड़ना।26. 'सूखे धान पर पानी पड़ना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है? [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022](a) दशा सुधरना(b) सही समय पर सहायता मिलना(c) काम बिगड़ जाने के बाद सहायता प्राप्त होना(d) दशा बिगड़नाCorrect Answer: (a) दशा सुधरनाSolution:'सूखे धान पर पानी पड़ना' मुहावरे का सही अर्थ है दशा सुधरना।27. 'सब्ज़ बाग दिखाना' मुहावरे का अर्थ है- [UP-TET निरस्त परीक्षा-2021](a) पीछा छुड़ाना(b) विस्तृत अनुभव होना(c) घुन लग जाना(d) अच्छी बातें कहकर बहकानाCorrect Answer: (d) अच्छी बातें कहकर बहकानाSolution:'सब्जबाग दिखाना' मुहावरे का अर्थ है- अच्छी बातें कहकर बहकाना।कुछ महत्त्वपूर्ण मुहावरे व उनके अर्थपगड़ी रखना - इज्जत बचाना।पगड़ी रखवाना - बेइज्जत करना।टाट उलटना - दिवाला निकलना।नाक का बाल होना - अधिक प्यारा होना।28. 'सावधान करना' के अर्थ में मुहावरा है - [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा.च.) परीक्षा 2016](a) आँख दिखाना(b) कान खोलना(c) ओंठ चबाना(d) खून पीनाCorrect Answer: (b) कान खोलनाSolution:'कान खोलना' मुहावरे का अर्थ 'सावधान करना' है। 'आँख दिखाना' मुहावरे का अर्थ 'डॉटना / धमकाना' और 'औंठ चबाना' का अर्थ 'क्रोध में आ जाना' है।29. 'समझौता करना' निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ है? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) मुँह की खाना(b) खाई पाटना(c) कान भरना(d) पीठ ठोकनाCorrect Answer: (b) खाई पाटनाSolution:'खाई पाटना' मुहावरे का अर्थ 'समझौता करना' होता है।30. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। [SSC. G.D. 2024]'सीधे मुँह बात न करना' (a) अभिमान से बात करना(b) हर समय मजाक करना(c) अत्यन्त बीमार होना(d) मुद्दे की बात न करनाCorrect Answer: (a) अभिमान से बात करनाSolution:सीधे मुँह बात न करना, इस मुहावरे का सही अर्थ है- अभिमान से बात करना। बत्तीसी खिलना मुहावरे का अर्थ है- हँसी आना। तालू में जीभ न लगना मुहावरे का अर्थ है- बोलते रहना।Submit Quiz« Previous12345Next »