मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-7)Total Questions: 5041. 'ठीक-ठीक न्याय हो जाना' के लिए उचित लोकोक्ति चुनें। [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019)](a) तेल देखो तेल की धार देखो(b) दूल्हा को पत्तल नहीं बजनिए को थाल(c) दूध का दूध पानी का पानी(d) तू डाल डाल, मैं पात-पातCorrect Answer: (c) दूध का दूध पानी का पानीSolution:'दूध का दूध पानी का पानी' लोकोक्ति का अर्थ 'ठीक-ठीक न्याय हो जाना' है।42. स्थिति में परिवर्तन न होने के भाव को व्यक्त करने वाली सही कहावत है- [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) जस दूल्हा तस बनी बराता(b) न सुख में मोटे न दुःख में दुबले(c) न गरजे न बरसे वही धूप की धूप(d) वही ढाक के तीन पातCorrect Answer: (d) वही ढाक के तीन पातSolution:स्थिति में परिवर्तन न होने के भाव को व्यक्त करने वाली सही कहावत 'वही ढाक के तीन पात' है।43. नीचे लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ दिए गए हैं। इनमें गलत अर्थ वाली लोकोक्ति/मुहावरें का चयन कीजिए। [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी पुनर्परीक्षा, 2016](a) आगे नाथ न पीछे पगहा-बन्धनहीन(b) तीन तेरह होना संगठित होना(c) एक टकसाल के ढले हैं सब एक जैसे हैं(d) आँख के अन्धे गाँठ के पूरे मूर्ख लेकिन धनवानCorrect Answer: (b) तीन तेरह होना संगठित होनाSolution:'तीन तेरह होना' मुहावरा का अर्थ 'तितर-बितर होना' होता है, न कि 'संगठित होना।44. 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' का अर्थ है- [P.G.T. परीक्षा, 2004](a) खतरा उठाना(b) आगे-आगे दौड़ना(c) पेड़ पर चढ़कर खेलना(d) चालाकी का जवाब चालाकी से देनाCorrect Answer: (d) चालाकी का जवाब चालाकी से देनाSolution:'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' लोकोक्ति का अर्थ 'चालाकी का जवाब चालाकी से देना' है।45. 'तन पर नहीं लत्ता, पान खाये अलबत्ता' का सही अर्थ होगा- [P.G.T. परीक्षा, 2010](a) बुरी आदत का शिकार होना(b) झूठा दिखावा करना(c) बहुत गरीब होना(d) रोब डालनाCorrect Answer: (b) झूठा दिखावा करनाSolution:'तन पर नहीं लत्ता, पान खाये अलबत्ता' लोकोक्ति का सही अर्थ 'झूठी रईसी दिखाना' या 'झूठा दिखावा' करना होता है।46. 'तीन लोक से मथुरा न्यारी' का अर्थ- [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015](a) तीनों लोकों में मथुरा न होना।(b) सबसे निराला।(c) मथुरा का बखान तीनों लोकों में है।(d) बहुत सुन्दर मथुरा का होना।Correct Answer: (b) सबसे निराला।Solution:'तीन लोक से मथुरा न्यारी' का अर्थ है सबसे निराला।47. 'थोथा चना बाजे घना' मुहावरे के अर्थ का चयन करें। [UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना।(b) चने को बजाना।(c) चने रूपी खिलौने से खेलना।(d) बहुत आवाज करना।Correct Answer: (a) दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना।Solution:'थोथा चना बाजे घना' का अर्थ 'दिखावा बहुत करना, परन्तु सार का न होना' होता है।48. "अस्थिर विचार वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता" के भाव को अभिव्यक्त करने वाली सही कहावत कौन-सी है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (पुनर्परीक्षा), 24 अगस्त, 2024 शिफ्ट- II](a) ढोल के भीतर पोल(b) दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम(c) ढाक के तीन पात(d) तख्त या तख़्ताCorrect Answer: (b) दुविधा में दोनों गए माया मिली न रामSolution:"अस्थिर विचार वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता" के भाव को अभिव्यक्त करने वाली सही कहावत (लोकोक्ति) है दुविधा (द्विविधा) में दोनों गए माया मिली न राम।49. दान की बछिया के -नहीं देखे जाते। [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) कान(b) मुँह(c) आँख(d) दाँतCorrect Answer: (d) दाँतSolution:'दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जाते' लोकोक्ति है। अतः रिक्त स्थान पर 'दाँत' होगा।50. कौन-सा तुमने यह मोबाइल फोन मोल में खरीदा है, जो इसके मॉडल की इतनी बुराई कर रहे हो। अरे भाई........... खाली स्थान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त लोकोक्ति पर चिह्न लगाइए। [Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) नया नौ दिन पुराना सौ दिन(b) दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जाते(c) नाक कटी पर घी तो चाटा(d) नाम बड़े और दर्शन छोटेCorrect Answer: (b) दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जातेSolution:'दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जाते' इस लोकोक्ति का अर्थ होता है-मुफ्त में मिली वस्तु की जाँच-पड़ताल नहीं की जाती है।अतः रिक्त स्थान पर उक्त लोकोक्ति सर्वाधिक उपयुक्त है।Submit Quiz« Previous12345