मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ (Part-8)

Total Questions: 43

41. निम्नलिखित में से एक मुहावरे-युग्म का अर्थ अशुद्ध है - [APS (उ.प्र. लोक सेवा आयोग) परीक्षा, 2024]

Correct Answer: (a) टका-सा जवाब देना सुन्दर उत्तर देना
Solution:दिए गए मुहावरे-युग्म में अशुद्ध है- टका-सा जवाब * देना-सुन्दर उत्तर देना। वस्तुतः टका-सा जवाब देना मुहावरे का सही अर्थ है- साफ इनकार करना। शेष सभी मुहावरे युग्म सुमेलित/शुद्ध अर्थ वाले हैं।

42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'मुहावरे' से सम्बन्धित शब्द-युग्म अशुद्ध है? [CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023]

Correct Answer: (d) रास्ता नापना-सफल होना
Solution:विष की गाँठ मुहावरे का अर्थ है कड़वी बातें कहने वाला। लोहा लेना मुहावरे का अर्थ है- युद्ध करना / मुकाबला करना। लोहा मानना मुहावरे का अर्थ है- शक्तिमत्ता को स्वीकार करना। रास्ता नापना मुहावरे का अर्थ सफल होना नहीं, अपितु चले जाना होता है।

43. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2018]

Correct Answer: (b) सब्ज बाग दिखलाना-हरा-भरा करना
Solution:'सब्ज बाग दिखलाना' मुहावरे का अर्थ 'लालच देकर बहकाना' होता है। शेष युग्म सही है।