मुहावरे एवं लोकोक्तियाँपरिभाषा Total Questions: 5031. 'आँसू पीकर रह जाना' मुहावरे का सही अर्थ है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (द्वितीय पाली) परीक्षा 2019](a) आँसू बहने न देना।(b) अन्न के अभाव में आँसू से भूख मिटाना।(c) गुस्सा होना।(d) चुपचाप दुःख सह लेना।Correct Answer: (d) चुपचाप दुःख सह लेना।Solution:'आँसू पीकर रह जाना' मुहावरे का सही अर्थ है- 'चुपचाप दुःख सह लेना'।32. 'आदमी बनना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (प्रथम पाली) परीक्षा 2019](a) किसी अन्य जीव का आदमी में परिवर्तित होना(b) आदमी जैसा दिखना(c) अच्छा व्यवहार सीखना(d) कृत्रिम ढंग से आदमी का प्रतिरूप बनानाCorrect Answer: (c) अच्छा व्यवहार सीखनाSolution:'आदमी बनना' मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है- 'अच्छा व्यवहार सीखना।33. 'आँख खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (प्रथम पाली) परीक्षा 2019](a) ज्ञान होना(b) भ्रम में पड़ना(c) आँख किरकिराना(d) लज्जा दूर होनाCorrect Answer: (a) ज्ञान होनाSolution:'आँख खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है- 'ज्ञान होना। श्रम अथवा अज्ञानता दूर होने के अर्थ में भी इस मुहावरे का प्रयोग होता है।34. 'आँख लगना' मुहावरे का सही अर्थ है- [SSC. G.D.-2021](a) किसी के प्रति आकर्षित होना(d) नींद आ जाना(b) इशारा करना(c) धोखा खानाCorrect Answer: (d) नींद आ जानाSolution:'आँख लगना' मुहावरे का सही अर्थ है- नींद आ जाना।अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरेधोखा खाना - ठगा जानाउँगली उठाना - इशारा करनालड्डू होना - किसी के प्रति आकर्षित होना35. 'आँख का पानी ढलना' इस मुहावरे का सही अर्थ है- [UPPCL-JE- (Cilvil) Exam, 2013](a) बहुत क्रोधित होना(b) निर्लज्ज होना(c) बुढ़ापा आ जाना(d) मर जानाCorrect Answer: (b) निर्लज्ज होनाSolution:'आँख का पानी ढलना' मुहावरे का अर्थ होता है- निर्लज्ज होना।36. निम्नलिखित चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के सही अर्थ को व्यक्त करता है। [SSC. G.D.-2021]'आँख का काजल' (a) सुन्दर(b) अत्यंत प्रिय(c) दर्द देने वाला(d) गहरा रंगCorrect Answer: (b) अत्यंत प्रियSolution:'आँख का काजल' मुहावरे का सही अर्थ 'अत्यन्त प्रिय' होता है, जबकि आँख का काजल चुराना मुहावरे का अर्थ-'बड़ी सफाई से चोरी करना' होता है।37. 'आँख नीची होना' मुहावरे का सही अर्थ है- [UPPCL-JE- (Cilvil) Exam, 2013](a) सामने न आना(b) शर्म से नजर न मिलाना(c) सामना करना(d) उपेक्षा करनाCorrect Answer: (b) शर्म से नजर न मिलानाSolution:आँख नीची होना' मुहावरे का अर्थ होता है- शर्म से नजर न मिलाना।38. 'आँखों का तारा' मुहावरे का क्या अर्थ है? [V.D.O. परीक्षा, 2023](a) अति आलसी(c) अति दुःखी(b) अति कमजोर(d) अति प्रियCorrect Answer: (d) अति प्रियSolution:'आँखों का तारा' मुहावरे का सही अर्थ है 'अति प्रिय'अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरेबछिया का ताऊ मूर्ख।गले का हार होना बहुत प्यारा होना।कढ़ी का उबाल मामूली जोश।39. सही मुहावरा है- [Rajasthan.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) नेत्रों में मिट्टी डालना(b) आँखों में रेत फेंकना(c) आँखों में धूल झोंकना(d) आँखों में कचरा डालनाCorrect Answer: (c) आँखों में धूल झोंकनाSolution:सही मुहावरा 'आँखों में धूल झोंकना' है। इस मुहावरे का अर्थ 'धोखा देना' होता है।40. आँखें भर आना का अर्थ है - [K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) आँसू आ जाना(b) भाव-विभोर होना(c) नींद आना(d) आँख दुःखनाCorrect Answer: (a) आँसू आ जानाSolution:'आँखें भर आना' मुहावरे का अर्थ है-आँसू आ जाना।Submit Quiz« Previous12345Next »