मुहावरे एवं लोकोक्तियाँपरिभाषा Total Questions: 5041. 'आँखें चार होना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है? [SSC. G.D.-2021](a) घूरना(b) लज्जित होना(c) आकर्षित होना(d) आमने-सामने होनाCorrect Answer: (d) आमने-सामने होनाSolution:'आँखें चार होना' मुहावरे का सही अर्थ आमने-सामने होना या प्यार होना होता है।अन्य महत्त्वपूर्ण मुहावरेपानी फेर देना - बिगाड़ देनादेवता कूच कर जाना - घबरा जानाअपना-सा मुँह लेकर रह जाना - लज्जित होना42. 'आँखें फेर लेना' का अर्थ है - [Rajasthan.TET Exam Ist Paper (I-V), 2012](a) दूसरी तरफ देखना(b) किसी और को चाहना(c) उदासीन हो जाना(d) नाराज हो जानाCorrect Answer: (c) उदासीन हो जानाSolution:'आँखे फेर लेना' मुहावरे का अर्थ 'उदासीन हो जाना' होता है।43. 'असम्भव काम करना' का अर्थ मुहावरा है- [G.I.C. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2017](a) आसमान के तारे तोड़ना(b) आसमान सिर पर उठाना(c) आसमान पर दिमाग होना(d) आसमान पर चढ़ा देनाCorrect Answer: (a) आसमान के तारे तोड़नाSolution:'आसमान के तारे तोड़ना' मुहावरा का अर्थ 'असम्भव काम करना' होता है।44. 'उदासीन हो जाने' के लिए सही मुहावरा है- [BPSC School Teacher Exam, 2024](a) आँखें चुराना(b) आँखों में गड़ना(c) आँखें फेर लेना(d) उपर्युक्त में से एक से(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) आँखें फेर लेनाSolution:उदासीन हो जाने के लिए सही मुहावरा 'आँखें फेर लेना' है। आँखें फेर लेना मुहावरे का एक अर्थ 'प्रतिकूल होना' भी है।45. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है। [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)]आठ-आठ आँसू रोना- (a) पछताना(b) बहुत अधिक विलाप करना(c) आश्चर्यचकित होना(d) गिन चुनकर रोनाCorrect Answer: (a) पछतानाSolution:'आठ-आठ आँसू रोना' मुहावरे का अर्थ 'बुरी तरह पछताना' होता है।46. उसने तो मेरी आँखें खोल दी। [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]रेखांकित मुहावरे का अर्थ होगा- (a) भ्रम को दूर करना।(b) किसी बात पर ध्यान न देना।(c) स्वागत के लिए राह देखना।(d) अन्धकार दूर करना।Correct Answer: (a) भ्रम को दूर करना।Solution:रेखांकित मुहावरे 'आँखें खोलना' का अर्थ 'भ्रम को दूर करना' है।47. 'आँख की किरकिरी होना' का अर्थ है - [UP- TET Exam 1st Paper (I-V), 2017 T.G.T. परीक्षा, 2009](a) अप्रिय लगना(b) धोखा देना(c) कष्टदायक होना(d) बहुत प्रिय होना(e) (a & c)Correct Answer: (e) (a & c)Solution:'आँख की किरकिरी होना' का अर्थ अप्रिय लगना तथा कष्टदायक होना होता है।48. 'आँख का काजल चुराना' मुहावरे का अर्थ है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) सामने या पास की वस्तु चुरा लेना।(b) आँख में लगाने वाले काजल की चोरी करना।(c) मामूली वस्तु की चोरी करना।(d) असम्भव प्रकार की चोरी का प्रयत्न करना।Correct Answer: (a) सामने या पास की वस्तु चुरा लेना।Solution:'आँख का काजल चुराना' मुहावरे का अर्थ 'सामने या पास की वस्तु चुरा लेना' अथवा 'सफाई से चोरी करना' होता है।49. 'आँख फेरना' मुहावरे का अर्थ है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) प्रेमपूर्ण दृष्टि डालना(b) पहले जैसा प्रेम न रखना(c) किसी वस्तु को ऊपर से नीचे तक देखना(d) किसी वस्तु पर उड़ती नज़र डालनाCorrect Answer: (b) पहले जैसा प्रेम न रखनाSolution:'आँख फेरना' मुहावरे का अर्थ 'पहले जैसा प्रेम न रखना' है।50. 'आसमान पर चढ़ाना' मुहावरे का अर्थ क्या होगा? [व.ड.ओ. परीक्षा, 2023](a) बहुत शोर करना।(b) अत्यधिक अभिमान करना।(c) अत्यधिक प्रशंसा करना।(d) कठिन काम के लिए प्रेरित करना।Correct Answer: (c) अत्यधिक प्रशंसा करना।Solution:'आसमान पर चढ़ाना' मुहावरे का सही अर्थ है- अत्यधिक प्रशंसा करना। 'आसमान फट जाना' मुहावरे का सही अर्थ अचानक आफत आ पड़ना। 'आसमान के तारे तोड़ना' मुहावरे का सही अर्थ है- असम्भव कार्य करना।Submit Quiz« Previous12345