Correct Answer: (c) ग्रेट ब्रिटेन में
Solution:सेवा के अधिकार की अवधारणा वर्ष 1991 में ग्रेट ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) में प्रारंभ हुई। इसका तात्पर्य उस अधिकार से है, जिसके तहत राज्य एक निश्चित अवधि के अंदर लोक सेवाएं देने की गारंटी देता है। इसे 'सिटिजन चार्टर' भी कहा जाता है। भारत में केंद्रीय स्तर पर ऐसा कानून बनाने का प्रयास 'द राइट ऑफ सिटिजन फॉर टाइम बाउंड डिलिवरी ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज एंड रिड्रेसल ऑफ देयर ग्रीवान्सेज बिल, 2011' के माध्यम से किया गया, किंतु वह पारित नहीं हो सका। हालांकि मध्य प्रदेश 'सेवा का अधिकार अधिनियम' लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना। इसने यह कानून 25 सितंबर, 2010 को लागू किया। दूसरा स्थान बिहार राज्य का है, जहां यह कानून 15 अगस्त, 2011 को लागू किया गया।