मूल अधिकार= भाग= 3

Total Questions: 54

11. निम्नलिखित संवैधानिक उपचारों में से किसे 'पोस्टमार्टम' भी कहा जाता है? [65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) उत्प्रेषण
Note:

उत्प्रेषण रिट में उच्च और उच्चतम न्यायालय अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा दिए गए किसी निर्णय की पुनः परीक्षा (Re-examination) करते हैं। यह कार्य एक तरह का पोस्टमार्टम ही है। आयोग ने भी अपनी अंतिम उत्तर कुंजी में विकल्प (c) को ही सही माना है।

 

12. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को कहा जाता है- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

Correct Answer: (b) मैंडमस
Note:

मैंडमस (परमादेश) का आशय है- हम आदेश देते हैं। इस प्रकार इस याचिका (रिट) द्वारा कार्यपालिका से उस कार्य को करने के लिए कहा जाता है, जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत (अपने दायित्व के निर्वहन हेतु) करना चाहिए।

 

13. जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व के निर्वहन हेतु लेख जारी करता है, तो उसे कहते हैं- [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (b) परमादेश
Note:

मैंडमस (परमादेश) का आशय है- हम आदेश देते हैं। इस प्रकार इस याचिका (रिट) द्वारा कार्यपालिका से उस कार्य को करने के लिए कहा जाता है, जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत (अपने दायित्व के निर्वहन हेतु) करना चाहिए।

 

14. निम्न का सही मिलान करें - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2022]

सूची-I सूची-II
A. सांस्कृतिक व शिक्षा का अधिकार  (i) अनुच्छेद 14-18
B. सवैधानिक उपचारों का अधिकार  (ii) अनुच्छेद 23-24
C. शोषण के विरुद्ध अधिकार (iii) अनुच्छेद 32
D. समानता का अधिकार (iv) अनुच्छेद 29-30

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

(iv)

(iii)

(i)

(ii)

(b)

(iii)

(iv)

(ii)

(i)

(c)

(iii)

(iv)

(i)

(ii)

(d)

(iv)

(iii)

(ii)

(i)

Correct Answer: (d)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है-

सूची-I सूची-II
संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार अनुच्छेद 29-30
संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32
शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23-24
समानता का अधिकार अनुच्छेद 14-18

15. सूची-I (भारतीय संविधान का अनुच्छेद) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2002]

सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 16(2) 1. किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा।
B. अनुच्छेद 29(2) 2. किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश, धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता।
C. अनुच्छेद 30(1) 3. सभी अल्पसंख्यकों को, चाहे वे धर्म के आधार पर हों या भाषा के आधार पर, अपनी पसंद की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा।
D. अनुच्छेद 31(1) 4. किसी भी नागरिक को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा संपोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।
Correct Answer: (a) A-2, B-4, C-3, D-1
Note:

अनुच्छेद 16 (2): किसी भी व्यक्ति के साथ केवल उसके धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, उद्भव, जन्मस्थान, निवास या इनमें से किसी के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता।

अनुच्छेद 29 (2): किसी भी नागरिक को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा संपोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।

अनुच्छेद 30 (1): सभी अल्पसंख्यकों को, चाहे वे धर्म के आधार पर हों या भाषा के आधार पर, अपनी पसंद की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा।

अनुच्छेद 31 (1): किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा।

 

16. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) (Re-Exam) 2016]

मौलिक अधिकार अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत अनु. 17
(b) गिरफ्तारी एवं निरोध के विरुद्ध संरक्षण अनु. 23
(c) धर्म की स्वतंत्रता अनु. 25
(d) अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण अनु. 29 
Correct Answer: (b)
Note:

सही सुमेलित हैं-

मौलिक अधिकार अनुच्छेद
अस्पृश्यता का अंत अनु. 17
कुछ दशाओं में गिरफ्तारी एवं निरोध से संरक्षण अनु. 22
धर्म की स्वतंत्रता अनु. 25
अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण अनु. 29

17. सूची-I को सूची-II से मेल कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016 U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

सूची-I सूची-II
A. उपाधियों का निषेध 1. अनुच्छेद 29
B. धार्मिक मामलों के प्रबंध की स्वतंत्रता 2. अनुच्छेद 21 क
C. अल्पसंख्यकों की भाषा का संरक्षण 3. अनुच्छेद 18
D. शिक्षा का अधिकार 4. अनुच्छेद 26

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

3

2

1

4

(b)

4

3

2

1

(c)

2

3

4

1

(d)

3

4

1

2

Correct Answer: (d)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है-

सूची-I सूची-II
उपाधियों का निषेध अनुच्छेद 18
धार्मिक मामलों के प्रबंध की स्वतंत्रता अनुच्छेद 26
अल्पसंख्यकों की भाषा का संरक्षण अनुच्छेद 29
शिक्षा का अधिकार अनुच्छेद 21 क

18. सुमेलित कीजिए : [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

सूची-I सूची-II
A. मौलिक कर्तव्य 1. मिनर्वा मिल केस
B. संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन कर सकती है 2. संविधान का अनुच्छेद 23
C. मूल ढांचे का सिद्धांत 3. संविधान का 42वां संशोधन
D. इंसानों के अनैतिक व्यापार का निषेध 4. केशवानंद भारती केस
      (A)       (B)       (C)         (D)
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4
Correct Answer: (a)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है-

सूची-I सूची-II
मौलिक कर्तव्य संविधान का 42वां संशोधन
संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन कर सकती है केशवानंद भारती केस
मूल ढांचे का सिद्धांत मिनर्वा मिल केस
इंसानों के अनैतिक व्यापार का निषेध संविधान का अनुच्छेद 23

19. निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं - [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2023]

A. मौलिक अधिकार पर संविधान का भाग- III यू.एस.ए. के बिल ऑफ राइट्स पर आधारित है।

B. संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत 'मृत्यु का अधिकार' मूलभूत अधिकार है।

C. भारतीय संविधान के अनुसार मूलभूत अधिकारों को हटाया

D. भारतीय संविधान एक पूर्ण संघीय संविधान है। जा सकता है।

 

Correct Answer: (a) केवल B, C और D
Note:

भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार (भाग-III) अमेरिकी संविधान के 'बिल ऑफ राइट्स' से प्रेरित हैं। इसके अलावा अमेरिकी संविधान से उद्देशिका का विचार, न्यायिक पुनर्विलोकन, न्यायपालिका की स्वतंत्रता इत्यादि लिए गए हैं।

• 'मृत्यु का अधिकार' संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत एक मूलभूत अधिकार नहीं है।

• भारतीय संविधान में संघीय व्यवस्था के साथ-साथ एकात्मक विशेषताएं भी पाई जाती हैं। प्रो. के.सी. व्हेयर के अनुसार, भारत का संविधान अर्द्ध-संघीय (Quasi - Federal) संविधान है।

• उच्चतम न्यायालय के अनुसार, मौलिक अधिकारों सहित संविधान के सभी प्रावधानों में संशोधन किया जा सकता है, परंतु संसद संविधान की मूल संरचना को नहीं बदल सकती। मौलिक अधिकारों की व्यवस्था के साथ मौलिक अधिकारों और नीति निदेशक सिद्धांतों के बीच संतुलन और सामंजस्य, संविधान की मूल संरचना में शामिल है।

 

20. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया ? [M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (a) केशवानंद भारती वाद
Note:

उच्चतम न्यायालय ने सर्वप्रथम वर्ष 1951 में शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ वाद तथा तत्पश्चात वर्ष 1965 में सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य के वाद में अभिनिर्धारित किया कि संसद संविधान द्वारा प्रदत्त मूलाधिकारों में संशोधन कर सकती है। तदनंतर वर्ष 1967 में गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य वाद में उच्चतम न्यायालय ने शंकरी प्रसाद एवं सज्जन कुमार वाद के विपरीत संसद द्वारा मूलाधिकारों में संशोधन पर रोक लगाने का निर्णय दिया। चूंकि वर्तमान में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य वाद के निर्णय के आधार पर संसद को मूलाधिकारों में संशोधन की शक्ति (सीमित) प्राप्त है, अतः विकल्प (a) को अभीष्ट उत्तर के रूप में चिह्नित किया गया है। केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य, 1973 के वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि संसद की संविधान संशोधन शक्ति विस्तृत है किंतु असीमित नहीं और वह मूल अधिकारों का संशोधन तो कर सकती है, किंतु वह संविधान के आधारभूत तत्वों को परिवर्तित नहीं कर सकती।