मूल अधिकार (भाग-II)

Total Questions: 32

11. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान द्वारा लागू किया जा सकता है? [CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) मौलिक अधिकार
Solution:मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के तहत न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय हैं। मौलिक अधिकारों को अनुच्छेद 32 और 226 के द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है। यदि किसी व्यक्ति के मूल अधिकारों की अवहेलना हो रही है, तो वह व्यक्ति अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए सर्वोच्च न्यायालय (अनुच्छेद 32) या उच्च न्यायालय (अनुच्छेद 226) में अपील कर सकता है। न्यायालय इन अधिकारों को लागू करवाने के लिए निर्देश जारी करेंगे।

12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है कि जो कानून किसी भी मौलिक अधिकार के साथ असंगत हैं या उनका अल्पीकरण करते हैं, वे ऐसी असंगति की सीमा तक शून्य होंगे? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 13
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 में यह प्रावधान किया गया है कि ऐसे कानून जो किसी मौलिक अधिकार के साथ असंगत हैं या उनका अल्पीकरण करते हैं वे ऐसी असंगति की सीमा तक शून्य होंगे। इस प्रकार अनुच्छेद 13 मौलिक अधिकारों का सुरक्षा कवच है।

13. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर के अधिकार की गारंटी देता है? [MTS (T-I) 06 सितंबर, 2023 (II-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 2023 (III- पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 3 दिसंबर, 2023 (III-पाली), CHSL (T-I) 12 अप्रैल, 2021 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 32
Solution:भारत के संविधान का अनुच्छेद 32 मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है। इसके तहत कोई व्यक्ति मौलिक अधिकारों के हनन की स्थिति में न्यायपालिका की शरण ले सकता है। अनुच्छेद 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय और अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में उपचार प्रदान कर सकते हैं।

14. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) ये छुआ-छूत मानने के लिए आवश्यक स्थितियां प्रदान करते हैं।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता (छुआ-छूत) का अंत किया गया है। अतः मौलिक अधिकार छुआ-छूत मानने के विरुद्ध हैं तथा उसके लिए आवश्यक स्थितियां प्रदान नहीं करते हैं।

15. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का उद्देश्य क्या है? [CHSL (T-I) 14 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना करना
Solution:भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का उद्देश्य राजनीतिक लोकतंत्र स्थापित करना है।

16. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में सहकारी समितियों के गठन के अधिकार का उल्लेख है? [CHSL (T-I) 07 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) 19 (1) (c)
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(c) में सहकारी समितियों के गठन के अधिकार का उल्लेख है। इसके अनुसार, भारत के सभी नागरिकों को संगम (Associations), संघ (Unions) या सहकारी समिति बनाने का अधिकार होगा।

17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में उल्लिखित अधिकार नहीं है? [CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) मतदान का अधिकार
Solution:समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14-18), स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 19-22) तथा धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28) संविधान के भाग 3 में उल्लिखित मूल अधिकार हैं, जबकि मतदान के अधिकार का उल्लेख संविधान में नहीं किया गया है।

18. यदि किसी भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया जाता है और बचाव के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राहत प्रदान कर सकता है? [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 22
Solution:संविधान का अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण प्रदान करता है। इसके अनुसार किसी व्यक्ति को जो गिरफ्तार किया गया है, ऐसी गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराए बिना अभिरक्षा में निरुद्ध नहीं रखा जाएगा या अपनी रुचि के विधि व्यवसायी से परामर्श करने और प्रतिरक्षा करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। अतः यदि किसी भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया जाता है और बचाव के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसे भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22 राहत प्रदान कर सकता है।

19. मूल अधिकारों की अवधारणा सर्वप्रथम ....... में मैग्नाकार्टा में अस्तित्व में आई। [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) इंग्लैंड
Solution:मूल अधिकारों की अवधारणा सर्वप्रथम इंग्लैंड में मैग्नाकार्टा में अस्तित्व में आई। मूल अधिकारों को संवैधानिक दर्जा सर्वप्रथम अमेरिका के संविधान के तहत दिया गया।

20. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग मूल अधिकारों से संबंधित है? [CGL (T-I) 21 जुलाई, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 14 मार्च, 2023 (I-पाली), CHSL (T-I) 15 अप्रैल, 2021 (III-पाली), MTS (T-I) 14 अगस्त, 2019 (III-पाली), MTS (T-I) 20 सितंबर, 2017 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) भाग III
Solution:भारतीय संविधान में मौलिक (मूल) अधिकारों की अवधारणा को संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिया गया है। भारतीय संविधान के भाग-3 (III) तथा अनुच्छेद 12 से 35 तक में मूल अधिकारों का वर्णन है।