मूल अधिकार (भाग-II)

Total Questions: 32

21. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में, भारत में स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को कम किया जाता है? [कांस्टेबिल GD 19 फरवरी, 2019 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) राष्ट्रीय आपातकाल
Solution:राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352) के दौरान अनुच्छेद 20 एवं अनुच्छेद 21 को छोड़कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है।

22. निम्नलिखित में से कौन से मौलिक अधिकार देश में 'आपातकाल' घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं? [C.P.O.S.I. (T-I) 09 नवंबर, 2022 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 20 और 21
Solution:राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352) के दौरान अनुच्छेद 20 एवं अनुच्छेद 21 को छोड़कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है।

23. के.ए. नजीब बनाम भारत संघ का मामला निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित है? [CGL (T-I) 14 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 21
Solution:के.ए. नजीब बनाम भारत संघ का मामला संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकार के उल्लंघन से संबंधित है। अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के संरक्षण से संबंधित है।

24. उपाधियों का उन्मूलन किसके अंतर्गत आता है? [MTS (T-I) 11 जुलाई, 2022 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) समता के अधिकार
Solution:उपाधियों का उन्मूलन समता के अधिकार के अंतर्गत आता है। संविधान के अनुच्छेद 18 में उपाधियों के उन्मूलन का उल्लेख है। भारतीय संविधान में समता या समानता के अधिकार को अनुच्छेद 14 से 18 तक कुल 5 अनुच्छेदों में वर्णित किया गया है।

25. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'उपाधि के समापन' से संबंधित है? [CGL (T-I) 18 जुलाई, 2023 (I-पाली), JE सिविल परीक्षा 23 मार्च, 2021 (11-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 18
Solution:भारत के संविधान का अनुच्छेद 18 उपाधियों के उन्मूलन से संबंधित है। इस अनुच्छेद के तहत सेना अथवा विद्या संबंधी सम्मान के अतिरिक्त कोई भी उपाधि राज्य द्वारा प्रदान नहीं की जाएगी। भारत का कोई भी नागरिक किसी विदेशी राज्य द्वारा प्रदान की गई उपाधि भारतीय राष्ट्रपति की पूर्व-अनुमति से ही स्वीकार करेगा।

26. मान लीजिए कि A अपनी सहेलियों के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गई है। उसे पता चलता है कि पास की सीट पर उसकी नौकरानी बैठी है जो फिल्म देख रही है। अब A अपनी नौकरानी को सिनेमा हॉल से निकल जाने के लिए कहती है। उपर्युक्त परिदृश्य में, भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद नौकरानी को राहत प्रदान कर सकता है? [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 15
Solution:प्रश्न में उल्लिखित परिस्थितियों में भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 नौकरानी को राहत प्रदान कर सकता है। अनुच्छेद 15(1) के अनुसार, राज्य किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा। इसी प्रकार अनुच्छेद 15 (2) में कहा गया है कि कोई नागरिक केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर किसी दुकान, सार्वजनिक भोजनालय, होटल और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थानों में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 द्वारा गारंटीकृत है? [CGL (T-I) 21 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 अपने नागरिकों को धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है। अनुच्छेद 25 अंतःकरण की और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता से संबंधित है।

28. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है? [CGL (T-I) 21 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 19 - वाक् स्वातंत्र्य संबंधी विशिष्ट अधिकारों का संरक्षण
Solution:अनुच्छेद 19 के तहत वाक्-स्वातंत्र्य संबंधी कुछ विशिष्ट अधिकारों को संरक्षण प्रदान किया गया है। अतः विकल्प (d) सही सुमेलित है।

29. भारतीय संविधान के भाग 3 में मूल अधिकारों के कितने समूह शामिल हैं? [CGL (T-I) 26 जुलाई, 2023 (I-पाली), CGL (T-I) 11 अगस्त, 2017 (III-पाली), MTS (T-1) 21 सितंबर, 2017 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 6
Solution:वर्तमान में भारतीय संविधान में अनुच्छेद 12-35 के अंतर्गत छः मूल अधिकारों का उल्लेख है। ये मौलिक (मूल) अधिकार संविधान के भाग-III में सम्मिलित किए गए हैं। ये हैं-(i) समता का अधिकार, (ii) स्वतंत्रता का अधिकार, (iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार, (iv) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, (v) संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार तथा (vi) सांविधानिक उपचारों का अधिकार। प्रारंभ में भारत के संविधान में 7 मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया था, लेकिन 44वें संवैधानिक संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की सूची से 'संपत्ति का अधिकार' को निकाल कर विधिक अधिकार का दर्जा प्रदान कर दिया गया। कर्मचारी चयन आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) माना है, जो सही उत्तर नहीं है।

30. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दोहरे दंड के बारे में बताया गया है जिसके अनुसार "किसी भी व्यक्ति पर एक ही अपराध के लिए एक से अधिक बार मुकदमा न चलाया जाए और न उसे दंडित किया जाए"? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 20(2)
Solution:संविधान का अनुच्छेद 20 (2) दोहरे दंड से संरक्षण प्रदान करता है। इसमें कहा गया है कि किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 20 (3) के तहत स्वयं के विरुद्ध साक्ष्य देने से संरक्षण प्रदान किया गया है।