Correct Answer: (c) 42वें संविधान संशोधन में
Solution:42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा (3-1-1977 से) भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय संविधान के भाग 4क (IVA) में अनुच्छेद 51क (51A) शामिल करके इसमें 10 मौलिक कर्तव्यों की व्यवस्था की गई। 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा इसमें एक मौलिक कर्तव्य बढ़ा दिया गया, जिससे इनकी संख्या 11 हो गई है।