Correct Answer: (c) (A), (B) और (D)
Solution:वर्ष 1976 में संवैधानिक सुधारों पर अनुशंसा देने के लिए स्वर्ण सिंह समिति गठित की गई। स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा के आधार पर लाए गए 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा भाग 4-क और उसके तहत अनुच्छेद 51-क संविधान में जोड़ा गया तथा संविधान में 10 मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए। वर्ष 2002 में 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा एक नया मौलिक कर्तव्य (6-14 वर्ष आयु के बच्चों की शिक्षा से संबंधित) को जोड़ा गया। अतः अब मौलिक कर्तव्यों की संख्या 11 हो गई है। स्वर्ण सिंह समिति में अध्यक्ष सहित 12 सदस्य शामिल थे। प्रश्नगत विकल्पों में ए.आर. अन्तुले, एस.एस. रे तथा सी.एम. स्टीफन इस समिति में शामिल थे।