मूल कर्तव्य (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 40

21. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2003 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2000]

Correct Answer: (a) उन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है।
Solution:मौलिक कर्तव्यों को परमादेश द्वारा प्रभावी नहीं बनाया जा सकता है। परमादेश एक रिट है, जिसे न्यायालय मूल अधिकारों का उल्लंघन होने पर जारी करता है। मौलिक कर्तव्य लोगों पर नैतिक जिम्मेदारी आरोपित करते हैं। प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता है, जबकि रिटें प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध जारी की जाती हैं।

22. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) आम चुनावों में मतदान
Solution:मूल रूप से हमारे संविधान में मौलिक कर्तव्यों का वर्णन नहीं था। हमारे संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा तत्कालीन सोवियत संघ से ली गई। नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में वर्ष 1976 के 42वें संशोधन द्वारा (3-1-1977 से) जोड़े गए। इसके तहत भारतीय संविधान में भाग IV-A तथा अनुच्छेद 51-A जोड़ा गया, जिसमें मूलतः नागरिकों के लिए 10 मौलिक कर्तव्य थे परंतु वर्ष 2002 के 86वें संविधान संशोधन द्वारा (1-4-2010 से) मौलिक कर्तव्यों की संख्या में एक वृद्धि कर दी गई तथा ये 10 से 11 हो गए। अनुच्छेद 51-A के अनुसार, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह

(a) संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे;

(b) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे;

(c) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे;

(d) देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे;

(e) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है;

(f) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे;

(g) प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, रक्षा करे और उसका संवर्धन करे तथा प्राणिमात्र के प्रति दया भाव रखे;

(h) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे;

(i) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे;

(j) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे, जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए

प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले; (k) माता-पिता या संरक्षक, 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु वाले अपने,

यथास्थिति, बच्चे या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करे (यह कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा जोड़ा गया)।

अतः उपर्युक्त प्रावधानों पर दृष्टिपात करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि आम चुनावों में मतदान मौलिक कर्तव्य नहीं है।

23. अनुच्छेद 51-क मौलिक कर्तव्य की व्याख्या करता है। फिलहाल कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) 11
Solution:मूल रूप से हमारे संविधान में मौलिक कर्तव्यों का वर्णन नहीं था। हमारे संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा तत्कालीन सोवियत संघ से ली गई। नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में वर्ष 1976 के 42वें संशोधन द्वारा (3-1-1977 से) जोड़े गए। इसके तहत भारतीय संविधान में भाग IV-A तथा अनुच्छेद 51-A जोड़ा गया, जिसमें मूलतः नागरिकों के लिए 10 मौलिक कर्तव्य थे परंतु वर्ष 2002 के 86वें संविधान संशोधन द्वारा (1-4-2010 से) मौलिक कर्तव्यों की संख्या में एक वृद्धि कर दी गई तथा ये 10 से 11 हो गए। अनुच्छेद 51-A के अनुसार, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह

(a) संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे;

(b) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे;

(c) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे;

(d) देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करे;

(e) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध है;

(f) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे;

(g) प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव हैं, रक्षा करे और उसका संवर्धन करे तथा प्राणिमात्र के प्रति दया भाव रखे;

(h) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे;

(i) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे;

(j) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे, जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए

प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छू ले; (k) माता-पिता या संरक्षक, 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु वाले अपने,

यथास्थिति, बच्चे या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान करे (यह कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा जोड़ा गया)।

अतः उपर्युक्त प्रावधानों पर दृष्टिपात करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि आम चुनावों में मतदान मौलिक कर्तव्य नहीं है।

24. भारत के संविधान के अनुच्छेद 51क के उपबंधों के तहत प्रयुक्त 'पालन एवं आदर' शब्द किससे संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) संविधान
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51क (मूल कर्तव्य) के प्रथम खंड (क) के अनुसार, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे।

25. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्तव्य कौन-सा है? [45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

Correct Answer: (b) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एवं महत्व प्रदान करना मौलिक कर्तव्य है। यह अनुच्छेद 51क (च) के तहत शामिल किया गया है।

26. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में निम्न में कौन-सा कर्तव्य सम्मिलित नहीं है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4 क के तहत अनु. 51 क में मूल कर्तव्यों का समावेश किया गया है। 'अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें' इनमें शामिल नहीं है। अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता का अंत मौलिक अधिकार है।

27. निम्न में से कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना।
Solution:ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्य नहीं है। राज्य के नीति निदेशक तत्वों के तहत अनुच्छेद 40 के अनुसार, राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा, जबकि देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना अनुच्छेद 51क (घ) के तहत, हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना अनु. 51क (च) के तहत तथा सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना अनु. 51क (झ) के तहत मूल कर्तव्यों में शामिल हैं।

28. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस कर्तव्य को मौलिक कर्तव्यों के रूप में निर्धारित किया गया है? [U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

1. देश की रक्षा करना

2. आयकर अदा करना

3. हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का परिरक्षण

4. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) 1, 3 और 4
Solution:ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्य नहीं है। राज्य के नीति निदेशक तत्वों के तहत अनुच्छेद 40 के अनुसार, राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा, जबकि देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना अनुच्छेद 51क (घ) के तहत, हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना अनु. 51क (च) के तहत तथा सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना अनु. 51क (झ) के तहत मूल कर्तव्यों में शामिल हैं।

29. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में से क्या है / हैं? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षा

2. सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा

3. वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास

4. वैयक्तिक और सामूहिक कार्य-कलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए -

Correct Answer: (c) केवल 1, 3 और 4
Solution:सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा का प्रावधान मूल कर्तव्यों में नहीं शामिल है, जबकि प्रश्नगत अन्य तीनों प्रावधान मूल कर्तव्य हैं। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा।

30. निम्न में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्तव्य है? [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) वन्य प्राणी
Solution:संविधान के अनु. 51क (छ) के तहत मूल कर्तव्यों में वन्य जीवों का संरक्षण शामिल है। ज्ञातव्य है कि इनमें राष्ट्रीय ध्वज का भी उल्लेख है, परंतु उसका आदर करने की बात कही गई है, न कि संरक्षण की। ग्राम पंचायत एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का मूल कर्तव्यों में उल्लेख नहीं है।