Correct Answer: (d) मूल कर्तव्य
Solution:"भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें"- यह उपबंध भारतीय संविधान के भाग 4 क में अनुच्छेद 51 क के तहत मूल कर्तव्य में किया गया है। स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा भाग '4 क' के तहत अनुच्छेद '51 क' के अंतर्गत मूल कर्तव्यों को जोड़ दिया गया। इनकी कुल संख्या मूलतः 10 थी। 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा 6-14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना प्रत्येक माता-पिता या संरक्षक का कर्तव्य निर्धारित किया गया। इस प्रकार वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या 11 है।