Correct Answer: (a) मथुरा
Solution:कुषाणों ने पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान में) के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा को अपनी दूसरी राजधानी बनाया। मथुरा में रहने वाले कुछ उल्लेखनीय कुषाण शासकों में कनिष्क, हुविष्क और वासुदेव थे। कुजुल कडफिसेस कुषाण वंश का संस्थापक माना जाता है। उसने काबुल, कंधार, कश्मीर को जीतकर भारत में कुषाण सत्ता की स्थापना की।