Correct Answer: (a) पान चाऊ
Note: चीनी स्रोतों के अनुसार, 73 ई. से 94 ई. के बीच चीन का प्रसिद्ध सेनापति पान चाऊ अपने हान वंशी नरेश के आदेशों पर चीनी तुर्किस्तान की विजय के लिए प्रस्तुत हुआ। चीनी इतिहासकार युद्ध का कारण यह बताते हैं कि कुषाण शासक ने चीनी सेनापति के पास अपना एक दूत भेजकर हान राजकुमारी से विवाह की मांग की थी। पान चाऊ ने प्रस्ताव ठुकरा दिया, फलतः रुष्ट कुषाण शासक ने उसके राज्य पर चढ़ाई कर दी; परंतु कुषाण शासक असफल रहा। अधिकांश इतिहासकार इस कुषाण शासक की पहचान विम कडफिसेस के रूप में करते हैं। तथापि कनिष्क का राज्यारोहण 78 ई. मानने के बाद यह युद्ध कनिष्क के समय का हो जाएगा।