Correct Answer: (c) बारहवें
Solution:बारहवें शिलालेख में अशोक सभी धर्मों एवं पंथों के प्रति समान आदर-भाव की अपनी नीति को और अधिक स्पष्ट करता है। अशोक कहता है कि वह सभी पंथों एवं संप्रदायों, साधु-संन्यासियों तथा आम नागरिकों को, उपहारों तथा अन्य रूपों में मान्यता प्रदान कर आदर करता है।"