1. मौर्यकाल में व्यापारियों को व्यापार करने हेतु लाइसेंस लेना पड़ता था।
2. भारत अनेक पश्चिमी देशों को नील, जड़ी-बूटियां, रेशम, दवाइयां आदि भेजता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Correct Answer: (d) 1 और 2 दोनों
Solution:भारत अनेक पश्चिमी देशों को नील, जड़ी-बूटियां, दवाइयां रेशम रूई आदि भेजता था तथा व्यापार के मार्गों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। व्यापार करने के लिए व्यापारियों को लाइसेंस लेना पड़ता था।