(1) सुदर्शन झील का निर्माण सातवाहनों ने कराया था।
(2) रुद्रदामन ने इसकी मरम्मत करवाई थी।
(3) गुप्त शासकों ने भी इस झील की मरम्मत करवाई थी।
उपर्युक्त में से कौन-सा असत्य है-
Correct Answer: (a) केवल (1)
Solution:सुदर्शन झील का निर्माण मौर्यकाल में हुआ था न कि सातवाहन काल में। शेष कथन सत्य हैं।