मौर्य साम्राज्य (Part-II) (प्राचीन इतिहास)Total Questions: 2321. सांची का स्तूप अशोक के शासनकाल में किससे बनाया गया था?(a) ईंट से(b) पत्थर से(c) एकाश्मक पत्थर से(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) ईंट सेSolution:सांची का महान स्तूप अशोक के शासनकाल में ईंटों से बनाया गया था और बाद में उसे पत्थर से भी ढक दिया गया और नई-नई चीजें भी लगा दी गई।22. हाथ में चामर पकड़े खड़ी यक्षिणी की मूर्ति कहाँ से मिली है?(a) पटना(b) लखनऊ(c) भोपाल(d) रायपुरCorrect Answer: (a) पटनाSolution:हाथ में चामर (चौरी) पकड़े खड़ी यक्षिणी की आदमकद मूर्ति आधुनिक पटना के दीदारगंज से मिली है, यह भी मौर्यकालीन मूर्तिकला की परम्परा का एक अच्छा उदाहरण है।23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तूप आंध्र प्रदेश के वेंगी क्षेत्र में नहीं स्थित है?(a) जगय्यपेट(b) अमरावती(c) भट्टीप्रोलु(d) सांचीCorrect Answer: (d) सांचीSolution:आंध्र प्रदेश के वेंगी क्षेत्र में अनेक स्तूप स्थल हैं, जैसे- जगय्यपेट, अमरावती, भट्टीप्रोलु, नागार्जुनकोंडा, गोली आदि। सांची का स्तूप मध्य प्रदेश में स्थित है।Submit Quiz« Previous123