Correct Answer: (d) झेलम
Solution:326 ई.पू. में सिकंदर (एलेक्जेंडर द ग्रेट) और राजा पोरस (पौरव साम्राज्य के शासक) के बीच प्रसिद्ध युद्ध झेलम नदी के किनारे लड़ा गया था। इस युद्ध को हाइडेस्पेस का युद्ध (Battle of the Hydaspes) के नाम से भी जाना जाता है (झेलम नदी का प्राचीन यूनानी नाम हाइडेस्पेस था)।