यूरोपीय कंपनियों का आगमन (UPPCS)Total Questions: 6451. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्टरी पटना में स्थापित की ? [65th B.P.S.C. (Pre) 2019](a) 1601(b) 1632(c) 1774(d) 1651(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (b) 1632Solution:बंगाल की समृद्ध व्यापार की तरफ आकर्षित हो डचों ने 1615 एवं 1629 ई. में असफल प्रयास किए। यद्यपि बंगाल में व्यापार का सुअवसर उन्हें 1632 ई. में प्राप्त हुआ। 1632 ई. में सर्वप्रथम पटना में डच ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रवेश हुआ। यद्यपि पटना में डच फैक्टरी की स्थापना (1632 ई. के संदर्भ में) से संबंधित कोई स्रोत प्रामाणिकता की कसौटी पर स्पष्ट नहीं है। यद्यपि इतिहासकार ओम प्रकाश ने 1638 ई. में पटना में डच फैक्टरी की स्थापना संबंधी तथ्य प्रस्तुत किए हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण उसी वर्ष बंद हो गई। वर्तमान में डच फैक्टरी का वह स्थान पटना कॉलेज के नाम से जाना जाता है।52. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष पटना में अपना कारखाना स्थापित किया? [69th B.P.S.C. (Pre) 2023](a) 1635(b) 1632(c) 1643(d) 1648Correct Answer: (b) 1632Solution:बंगाल की समृद्ध व्यापार की तरफ आकर्षित हो डचों ने 1615 एवं 1629 ई. में असफल प्रयास किए। यद्यपि बंगाल में व्यापार का सुअवसर उन्हें 1632 ई. में प्राप्त हुआ। 1632 ई. में सर्वप्रथम पटना में डच ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रवेश हुआ। यद्यपि पटना में डच फैक्टरी की स्थापना (1632 ई. के संदर्भ में) से संबंधित कोई स्रोत प्रामाणिकता की कसौटी पर स्पष्ट नहीं है। यद्यपि इतिहासकार ओम प्रकाश ने 1638 ई. में पटना में डच फैक्टरी की स्थापना संबंधी तथ्य प्रस्तुत किए हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण उसी वर्ष बंद हो गई। वर्तमान में डच फैक्टरी का वह स्थान पटना कॉलेज के नाम से जाना जाता है।53. निम्न डच कारखानों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलान करें - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2022]सूची-Iसूची-IIA. बिमलीपटम(i) 1653B. कराइकल(ii) 1645C. कोचीन(iii) 1641D. चिनसुड़ा(iv) 1663कूट :ABCD(a)(i)(ii)(iv)(iii)(b)(iii)(ii)(iv)(i)(c)(iii)(iv)(ii)(i)(d)(i)(ii)(iii)(iv)(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:डचों द्वारा भारत में खोले गए कारखानों की स्थापना एवं वर्ष इस प्रकार हैं-स्थानवर्षबिमलीपटम1641कराइकल1645कोचीन1663चिनसुड़ा1653अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।54. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति आंदोलन स्थापित करने में असफल रहे क्योंकि- [U.P. P.C.S. (Pre) 1998](a) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था।(b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी।(c) भारतीय लोग फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे।(d) पांडिचेरी सामरिक केंद्र था।Correct Answer: (b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी।Solution:फ्रांसीसियों की पराजय का एक मुख्य कारण उनकी कमजोर नौसेना थी। वॉल्टेयर के अनुसार, ऑस्ट्रिया के उत्तराधिकार युद्ध के समय फ्रांस की जलशक्ति का इतना ह्रास हुआ कि सप्तवर्षीय युद्ध के समय उनके पास एक भी जलपोत नहीं था। दूसरी ओर, अंग्रेजों के पास एक शक्तिशाली सेना थी।55. निम्न यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया- [U.P. P.C.S. (Pre) 1997]1. अंग्रेज 2. डच3. फ्रांसीसी 4. पुर्तगालीनिम्न कूट से उनके प्रवेश का सही तिथिक्रम निर्धारित कीजिए-कूट :(a) 1, 2, 3, 4(b) 4, 2, 1, 3(c) 3, 4, 2, 1(d) 2, 3, 4, 1Correct Answer: (b) 4, 2, 1, 3Solution:भारत में यूरोपीय शक्तियों के आगमन का क्रम इस प्रकार है- पुर्तगीज, डच, अंग्रेज, फ्रांसीसी ।56. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अंत में दिए कूट से सही उत्तर चुनिए - [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]सूची-Iसूची-IIA. पांडिचेरी1. डचB. गोवा2. फ्रेंचC. ट्रानकेबार3. पुर्तगीजD. मद्रास4. डेनिस (डेन)कूट :ABCD(a)2341(b)1234(c)3412(d)4123(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-पांडिचेरी फ्रेंचगोवा पुर्तगीजट्रानकेबार डेनिस (डेन)मद्रास डच57. उस क्षेत्र की पहचान करें, जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था- [40th B.P.S.C. (Pre) 1995](a) बिहार(b) गुजरात(c) बंगाल(d) मद्रासCorrect Answer: (a) बिहारSolution:यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम बिहार से प्राप्त होता था।58. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था? [47th B.P.S.C. (Pre) 2005](a) बिहार(b) दक्षिणी भारत(c) गुजरात(d) असमCorrect Answer: (a) बिहारSolution:अंग्रेजी शासनकाल में बिहार अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था।59. निम्नलिखित यूरोपियों में से कौन-सा एक, स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आए ? [I.A.S. (Pre) 2007](a) डच(b) इंग्लिश(c) फ्रांसीसी(d) पुर्तगालीCorrect Answer: (c) फ्रांसीसीSolution:सोलहवीं-सत्रहवीं शताब्दी में यूरोप के अनेक राष्ट्रों के व्यापारी समय-समय पर व्यापार के उद्देश्य से भारत में आए। इन यूरोपियों में सबसे पहले 1498 ई. में पुर्तगाली, 1605 ई. में डच, 1608 ई. में अंग्रेज तथा 1667 ई. में फ्रांसीसियों का आगमन हुआ। इस प्रकार उपर्युक्त विकल्पों में भारत आने वाले व्यापारियों में सबसे अंत में फ्रांसीसियों का आगमन हुआ।60. निम्नलिखित में से किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए ? [U.P. P.C.S. (Pre.) 2017](a) नागपट्टनम, चिनसुरा, मछलीपट्टनम(b) सूरत, भरूच, आगरा(c) कोचीन, अहमदाबाद, पटना(d) उपुर्यक्त सभीCorrect Answer: (d) उपुर्यक्त सभीSolution:भारत में डचों द्वारा स्थापित प्रमुख व्यापारिक केंद्र थे- नागपट्टनम, चिनसुरा, मछलीपट्टनम, सूरत, भरूच, आगरा, कोचीन, अहमदाबाद तथा पटना ।Submit Quiz« Previous1234567Next »