यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (14-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: The jar does not exist' is common to all kinds of non-existence.

कथन I : 'जार का अस्तित्त्व नहीं है' सभी प्रकार के गैर-अस्तित्व के समान है।

Statement II: The jar will exist' refers to previous non- existence.

कथन II : 'जार का अस्तित्व होगा' पूर्व गैर- अस्तित्त्व से संबंधित है।

In the light of the above statement, choose the correct answer from the options given below

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सही हैं।
Solution:'जार का अस्तित्व नहीं है' सभी प्रकार के गैर अस्तित्व के समान हैं। यह कथन सत्य है। 'जार का अस्तित्व होगा' पूर्व गैर- अस्तित्व से संबंधित है। कथन II भी सत्य है। अतः इस संदर्भ में कथन I और कथन II दोनों सही हैं।

22. In the light of the above statement, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Exposure to noise pollution adversely affects the physiological health of a person

कथन I : शोर से होने वाले प्रदूषण के उदभासन से व्यक्ति के कायिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Statement II: Exposure to noise pollution adversely affects the psychological health of a person.

कथन 1 : शोर से होने वाले प्रूदषण के उदभासन से व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सही हैं
Solution:शोर से होने वाले प्रदूषण के उद्भासन से व्यक्ति के कायिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

* विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 8 घंटे से अधिक समय 85dB से ऊपर लगातार शोर खतरनाक हो सकता है।

* वयस्कों के लिए लगभग 140 dB और बच्चों के लिए 120 dB ध्वनि प्रदूषण श्रवण क्षति का कारण बन सकता है।

* ध्वनि प्रदूषण मनोवैज्ञानिक विकारों का कारण बन सकता है, जो एक भावनात्मक प्रतिक्रिया का वर्णन करने वाला शब्द है।

अतः कथन I और II दोनों सही है।

23. A man travels from his home to his office at a speed of 4 km/h and reaches his office 30 minutes late. If his speed had been 6 km/h, he would have reached office 5 minutes early. Find the distance of his office from his home. एक आदमी अपने घर से ऑफिस के लिए 4 कि.मी. प्रति घंट की चाल से यात्रा करता है और 30 मिनट देर से ऑफिस पहुंचता है। यदि उसकी चाल 6 किमी प्रति घंटा होती तो वह 5 मिनट पहले ऑफिस पहुंच जाता। उसके घर से उसके ऑफिस (कार्यालय) की दूरी ज्ञात कीजए।

Correct Answer: (b) 7 km
Solution:

माना व्यक्ति के घर से उसके ऑफिस की दूरी = d km

4 km/h की चाल से d km दूरी तय करने में लगा समय = d/4 hour

तथा 6 km/h की चाल से d km दूरी तय करने में लगा समय = d/6 hour

प्रश्नानुसार,

d/4 - 30 = d/6 + 5

d/4 - d/6 = (30 + 5) min

2d/24 = 35/60 hour

d = (35 * 12)/60

d = 7 km

24. In the light of the above statement, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Given below are statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Shareware is a software that the users can try out for a trial period only, before being charged.

कथन I : शेयरवेयर एक सॉफ्टवेयर है जिसके लिए यूजर्स से पैसा लेने से पहले उन्हें केवल जाँच-परख अवधि के दौरान जाँच-परख करने की अनुमति होती है।

Statement II: Freeware is a software that the users can download free of charge, but they cannot modify the source code in any way.

कथन II : फ्रीवेयर एक सॉफ्टवेयर हे जिसे यूजर्स निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वे किसी प्रकार स्रोत कोड में संशोधन नहीं कर सकते हैं।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सत्य हैं
Solution:शेयर वेयर लाइसेंस एक परीक्षण अवधि (आमतौर पर 10 या 30 दिन) निर्दिष्ट करते हैं जिसके दौरान आप सॉफ्टवेयर का पूरी तरह से मूल्यांकन करने में सक्षम होते हैं। परीक्षण अवधि समाप्त होने के बाद, आपको या तो सॉफ्टवेयर के लिए भुगतान करना होगा या इसे अपने कम्पयूटर से हटाना होगा। फ्रीवेयर एक सॉफ्यवेयर है जिसे यूजर्स निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वे किसी प्रकार स्त्रोत कोड में संशोधन नही कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है। जो वर्तमान में समर्थित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम नहीं कर सकता है। अतः कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं।

25. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below: उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: According to NEP 2020, at present the investment in research and innovation in India is only < 1% of GDP.

कथन I: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वर्तमान में भारत में शोध और नवाचार में निवेश जीडीपी के 1% से भी कम है।

Statement II: NEP 2020 recommends the establishment of a national curriculum framework for Teacher Education.

कथन II: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा की स्थापना की सिफारिश करती है।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true / कथन I और II दोनों सही हैं
Solution:राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वर्तमान समय में भारत में शोध और नवाचार में निवेश जीडीपी के 1% से भी कम है। भारत में शोध और नवाचार निवेश सकल घरेलू उत्पाद का केवल 0.69% है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा की स्थापना की सिफारिश करती है। अतः इस संदर्भ में कथन I और II दोनों सही हैं।

26. Most of the countries in International Solar Alliance lie अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन वाले अधिकांश देश कहाँ स्थित हैं-

Correct Answer: (c) Between tropic of cancer and capricorn कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य
Solution:अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) 120 से अधिक हस्ताक्षरकर्ता देशों का एक गठबंधन है। अधिकांश सनशाइन देश है, जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच या मध्य स्थित हैं। गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य जीवाश्म ईधन पर निर्भरता को कम करने के लिए सौर ऊर्जा की कुशल खपत के लिए काम करना है। यह फ्रांस और भारत की संयुक्त पहल हैं, जिससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किया गया है। ISA भारत में स्थित पहला अंतर सरकारी संगठन हैं।

27. A computer processor will operate fastest when the data that it wants is in the कम्प्यूटर प्रोसेसर सबसे तेज गति से काम करेगा जब उसका वांछित डाटा ....... में होता है।

Correct Answer: (a) Cache Memory/काशे मेमोरी
Solution:कम्प्यूटर प्रोसेसर सबसे तेज गति से काम करेगा जब उसका वांछित डाटा काशे/कैश मेमोरी में होता हैं। कम्प्यूटर की गति का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू कैश है। कम्प्यूटर सीपीयू, मेमोरी और कम्प्यूटर के सभी घटकों के बीच डेटा स्थानांतरित करने के लिए कैश का उपयोग करता है। कैश कम्प्यूटर के अंदर सबसे तेज प्रकार की मेमोरी है। लेवल 2 और लेवल 3 कैश कम्प्यूटर को स्टोर करने और अधिक निर्देश भेजने में मदद करेगा। कम्प्यूटर मे जितना अधिक कैश होगा, कम्प्यूटर को अधिक कुशलता से चलाने में मदद मिलेगी।

28. Given below are two statements: in the context of NEP 2020:/नीचे दो कथन दिए गए हैंः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में

Statement I: High performing Indian Universities will be encouraged to set up campuses in other countries.

कथन I: बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों को अन्य देशों में कैम्पस स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Statement II: Selected universities from among the top 500 universities in the world will be facilitated to operate in India

कथन II : विश्व में शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में से चयनित विश्वविद्यालयों के भारत में संचालन किए जाने को सुकर बनाया जाएगा।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है
Solution:कैबिनेट द्वारा पारित नई शिक्षा नीति 2020, एक विधायी ढांचे का प्रस्ताव करके शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में एक कदम उठाती है जो विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में संचालित करने की अनुमति देती है, जो इस तरह उच्च प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों को अन्य देशों में परिसर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। NEP 2020 के अनुसार, "चुनिंदा विश्वविद्यालयों (उदाहरण के लिए, दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में से) को भारत में संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। अतः कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है।

29. In a certain coded languages: एक निश्चित कूट भाषा मेंः

A. 'Best way to win' is written as 'bau mau shau sa'/ बैस्ट वे टू विन' को 'बाउ माउ शाउ सा' के रूप में लिखा जाता है।

B. 'The way to hell' is written as 'tau mau sa hau'/'दि वे टू हेल' को 'टाउ माउ सा हाउ' के रूप में लिखा जाता है।

C. 'Win of the day' is written as 'shau fau tau dau'/'विन ऑफ दि डे' को 'शाउ फाउ टाउ डाउ' के रूप में लिखा जाता है।

What is the code for 'hell' in this language? इस भाषा में 'हैल' के लिये कूट क्या है?

Correct Answer: (a) 'hau'/हाउ
Solution:

30. The first Education commission of India also adhered to प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग में निम्नलिखित भी था-

Correct Answer: (c) The three-language formula/त्रिभाषा फार्मूला
Solution:भारतीय शिक्षा आयोग 1964-1966 द्वारा त्रिभाषा सूत्र का सुझाव दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा आयोग (1964-1966), जिसे कोठारी आयोग के नाम से भी जाना जाता है। यह सूत्र 1968 के राष्ट्रीय नीति संकल्प में प्रतिपादित है। इसका गठन 14 जुलाई 1964 में दौलत सिंह कोठरी की अध्यक्षता में हुआ।

→ त्रिभाषा फॉर्मूला (कोठारी आयोग 1968)

* पहली भाषा - यह मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा होगी।

* दूसरी भाषा - हिंदी भाषी राज्यों में यह अन्य आधुनिक भारतीय भाषाएँ या अंग्रेजी होगी।

* तीसरी भाषा - हिंदी भाषी राज्यों में यह अंग्रेजी या आधुनिक भारतीय भाषा होगी।