Statement I: High performing Indian Universities will be encouraged to set up campuses in other countries.
कथन I: बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों को अन्य देशों में कैम्पस स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
Statement II: Selected universities from among the top 500 universities in the world will be facilitated to operate in India
कथन II : विश्व में शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में से चयनित विश्वविद्यालयों के भारत में संचालन किए जाने को सुकर बनाया जाएगा।
In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below
उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः
Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है
Solution:कैबिनेट द्वारा पारित नई शिक्षा नीति 2020, एक विधायी ढांचे का प्रस्ताव करके शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में एक कदम उठाती है जो विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में संचालित करने की अनुमति देती है, जो इस तरह उच्च प्रदर्शन करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों को अन्य देशों में परिसर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। NEP 2020 के अनुसार, "चुनिंदा विश्वविद्यालयों (उदाहरण के लिए, दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में से) को भारत में संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। अतः कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है।