यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (15-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

11. An art teacher wants to create an interactive gallery (wall) of famous artists for her students. Which of the following tools would be most suitable? एक कला शिक्षिका अपने विद्यार्थियों के लिए प्रसिद्ध कलाकारों की अन्योन्यक्रियात्मक गैलरी (वॉल) बनाना चाहती है।

निम्नलिखित में से कौन-सा साधन सर्वाधिक उपयोगी होगा?

Correct Answer: (b) Padlet/पैडलेट
Solution:एक कला शिक्षिका अपने विद्यार्थियों के लिए प्रसिद्ध कलाकारों की अन्योन्यक्रियात्मक गैलरी (वॉल) बनाने के लिए पैडलेट का प्रयोग करती है। पैडलेट खूबसूरत प्रोजेक्ट बनाने के लिए एक कैनवास है जिसे साझा करना और सहयोग करना आसान है।

12. Media literacy is considered as a. मीडिया साक्षरता को इस रूप में समझा जाता है।

Correct Answer: (d) Continuous process/सतत प्रक्रिया
Solution:मीडिया साक्षरता एक सतत् प्रक्रिया है, जिसमें दुनिया में बदलाव लाने के लिए सूचना और संचार शक्ति का उपयोग करके मीडिया संदेशों तक पहुँचने और उनका विश्लेषण करने के साथ-साथ बनाने, प्रतिबिंबित करने और कार्रवाई करने की क्षमता शामिल है।

13. Given below are two statements. नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: Acute health effects are caused due to prolonged exposure to a chemical.

कथन I: एक रसायन के दीर्घकालिक रूप से संपर्क में आने से तीव्र स्वास्थ्य प्रभाव पड़ते हैं।

Statement II: Chronic health effects occur when an individual is exposed for a very short period.

कथन II: जब कोई व्यक्ति बहुत छोटी अवधि के लिए संपर्क में आता है, तो चिरकालिक स्वास्थ्य प्रभाव उत्पन्न होते हैं।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

Correct Answer: (b) Both Statement I and Statement II are false. कथन I और II दोनों असत्य हैं।
Solution:एक रसायन के दीर्घकालिक रूप से संपर्क में आने से चिरकालिक स्वास्थ्य प्रभाव उत्पन्न होते हैं। जब कोई व्यक्ति बहुत छोटी अवधि के लिए संपर्क में आता है, तो तीव्र स्वास्थ्य प्रभाव पड़ते हैं। अतः कथन I एवं कथन II दोनों असत्य है।

14. In reference section of a research article is written in APA style. Arrange the information pertaining to a reference in the correct order. किसी शोध-पत्र का संदर्भ खंड एपीए शैली में लिखा गया है। संदर्भ से संबंधित सूचना को सही अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए।

A. Page number/पृष्ठ संख्या

B. Year of publication/प्रकाशन का वर्ष

C. Name of author/लेखक का नाम

D. Title of the article/पत्र का शीर्षक

Choose the correct answer from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) C, B, D, A
Solution:एपीए प्रारूप अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा उपयोग की जाने वाली आधिकारिक शैली है और आमतौर पर मनोविज्ञान शिक्षा और अन्य सामाजिक विज्ञान क्षेत्रों में इसका उपयोग, किया जाता है।

एपीए प्रारूप शैली में लिखे गए सुचनाओं का सही अनुक्रम निम्न है-

■ लेखक का नाम

■ प्रकाशन का वर्ष

■ पेपर का शीर्षक

■ पृष्ठ संख्या

15. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: Coding is a cruical stage in the process of doing a content analysis.

कथन I: विषय-वस्तु विश्लेषण करने की प्रक्रिया में कूट बनाना (कूटन) एक महत्वपूर्ण चरण है।

Statement II: A coding schedule includes all the dimensions that would be employed in the coding process and indication of the guidance for codes.

कथन II: कूट बनाने (कूटन) संबंधी अनुसूची में वे सभी आयाम सम्मिलित होते हैं जो कूटन-प्रक्रिया और कूटकर्ता हेतु दिशानिर्देश संबंधी संकेतों में प्रयुक्त होंगे।

In the light of above statements, choose the correct answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false. कथन I सही है, किंतु कथन II गलत है।
Solution:कथन I सही है, किंतु कथन II गलत है।

■ विषय-वस्तु विश्लेषण करने की प्रक्रिया में कूट बनाना (कूटन) एक महत्वपूर्ण चरण है।

■ नहीं, कूट बनाने (कूटन) संबंधी अनुसूची में वेसभी आयाम सम्मिलित नहीं होते हैं जो कूटन-प्रक्रिया और कूटकर्ता हेतु दिशानिर्देश संबंधी संकेतों में प्रयुक्त होंगे।

16. Which of the following statements are so related that they cannot both be false, although they can both be true? निम्नलिखित में से कौन-सा कथन इस प्रकार संबंधित हैं कि वे दोनों गलत नहीं हो सकते, यद्यपि वे दोनों सही हो सकते हैं?

A. Some professors are spiritualists. कुछ प्रोफेसर अध्यात्मवादी हैं।

B. All professors are spritiaualists. सभी प्रोफेसर अध्यात्मिकवादी हैं।

C. No professors are spiritualists. कोई भी प्रोफेसर अध्यात्मवादी नहीं हैं।

D. Some professors are not sprititualists. कुछ प्रोफेसर अध्यात्मिकवादी नहीं हैं।

Choose the correct answer from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) A & D only/केवल A और D
Solution:जब कथन दोनों गलत नहीं हो सकते यद्यपि वे दोनों सही हो सकते हैं वे दोनों आपस में उप-विपरीत संबंध दर्शाते है।

17. Green House Gases absorb radiation energy mostly in which of the following region of solar spectrum? हरित गृह गैसें (ग्रीन हाउस गैसें) सौर्य वर्णक्रम (सोलर स्पेक्ट्रम) के निम्नलिखित किस क्षेत्र में अधिकांशतः विकिरण ऊर्जा को अवशोषित करती हैं?

Correct Answer: (c) Infra-red/अवरक्त
Solution:हरित गृह गैसें (ग्रीन हाउस गैसें) सौर्य वर्णक्रम (सोलर स्पेक्ट्रम) के अवरक्त क्षेत्र में अधिकांशतः विकिरण ऊर्जा को अवशोषित करती है। ध्यातव्य है कि पृथ्वी के वायुमंडल में जल वाष्प, कार्बन डाई ऑक्साइड, मीथेन और अन्य ट्रैस गैसें पृथ्वी की सतह से निवर्तमान अवरक्त विकिरण की लंबी तरंगदैर्ध्य को अवशोषित करती हैं। ये गैसें अंतरिक्ष की ओर और पृथ्वी की ओर नीचे की ओर दोनों दिशाओं में अवरक्त विकिरण का उत्सर्जन करती है।

18. Which MS-EXCEL formulae are equivalent to each other? निम्नलिखित में से एम एस एक्सेल के कौन-से सूत्र एक-दूसरे के समतुल्य हैं?

A. = A3+ A4 + A5 + A6

B. = SUM (A3: A6)

C. = SUM (A4, A6)

D. = SUM (A3, A4, A5, A6)

Choose the correct answer from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (b) A, B and D only/केवल A, B और D
Solution:निम्न एम.एस. एक्सेल सूत्र एक-दूसरे के समान हैं-

= A3 + A5 + A5 + A6

= Sum (A3: A6)

= Sum (A3, A4, A5, A6)

19. The Asian scholar who like Aristotle supported the ethical concept of 'Golden Mean' as applied in communication was. एशियाई विद्वान, जिन्होंने अरस्तू की भाँति संचार में प्रयुक्त 'गोल्डन मीन' को नैतिक अवधारणा का समर्थन किया, कौन थे?

Correct Answer: (d) Confucius/कंफ्यूसियस
Solution:कन्फ्यूसियस एक एशियाई विद्वान था, जिसने अरस्तू की भॉति संचार में प्रयुक्त 'गोल्डन मीन' को नैतिक अवधारणा का समर्थन किया।

20. A man run 20 meters towards east and turns right, runs for 15 meters and again turns right. Now the man runs for 10 meters and again turns to his left. Now he again runs for 10 meters and turns to his left. From here the man runs for 20 meters and once more turns to his left and runs for 12 meters. Now which direction the man is facing?

यदि एक आदमी पूर्व की ओर 20 मीटर दौड़ता है तथा दाहिनी ओर मुड़ जाता और 15 मी. दौड़ता है और फिर दाहिनी ओर मुड़ जाता है। अब आदमी 10 मीटर दौड़ता है तथा पुनः अपनी बायीं ओर मुड़ जाता है। अब वह फिर से 10 मीटर दौड़ता है तथा अपनी बायीं ओर मुड़ जाता है। यहाँ से आदमी 20 मीटर दौड़ता है तथा एक बार और अपने बाएँ मुड़ जाता है और 12 मीटर दौड़ता है। तो अब आदमी का मुँह किस दिशा में हैं?

Correct Answer: (a) North/उत्तर
Solution:आदमी का मुँह उत्तर दिशा में है।