यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (15-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. Who among the following thinkers obeserved that light and heat are only different forms of the same essential substance and also speaks of gravity as the cause of falling? निम्नलिखित में से किस विचारक का मत था कि प्रकाश और ऊष्मा एक ही आवश्यक पदार्थ के केवल भिन्न स्वरूप हैं और किसी वस्तु के गिरने का कारण गुरुत्वाकर्षण होता है?

Correct Answer: (c) Kanad/कणाद
Solution:ऋषि कणाद का मत था कि प्रकाश और ऊष्मा एक ही आवश्यक पदार्थ के केवल भिन्न स्वरूप है और किसी वस्तु के गिरने का कारण गुरुत्वाकर्षण होता है। महर्षि कणादं ने हि सर्वप्रथम परमाणु सिद्धान्त दिया, इन्होंने ने न्यूटन से पूर्व गति के नियम बताये, इन्होंने गुरूत्वाकर्षण सिद्धान्त के बारे में भी बताया तथा वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक के तौर पर इन्हें जाना जाता है।

22. There are six persons in a room namely A, B, C, D, E & F. A and E are brothers, B and D are daughters of the brother of C's father. F is the sister of E and C is the only son of A's uncle. How many male and female members, respectively, are there in the room? A, B, C, D, E और F नामक छह व्यक्ति एक कमरे में हैं। A और E भाई हैं, B और D, C के पिता के भाई की बेटियाँ हैं। F, E की बहन है तथा C, A के चाचा का एकमात्र पुत्र है। तो कमरे में पुरुषों एवं महिलाओं की संख्या क्रमशः कितनी हैं?

Correct Answer: (a) 3 & 3
Solution:

पुरुषों की संख्या = A, E, C = 3

महिलाओं की संख्या = B, D, F = 3

23. According to classical Indian School of logical which fallacy is committed in the following statement "Fire is eternal because it is produced?" शास्त्रीय (क्लासिकी) भारतीय तर्कमत के अनुसार निम्नलिखित कथन में कौन-सा तर्क दोष हैं? "अग्नि शाश्वत है, क्योंकि यह उत्पन्न की जाती है।"

Correct Answer: (a) Viruddha/विरुद्ध
Solution:शास्त्रीय (क्लासिकी) भारतीय तर्कमत के अनुसार, इस वाक्य में विरुद्ध तर्कदोष है। यह वह तर्क दोष है जो उसी प्रस्ताव को खारित कर देता जिसे इसे सिद्ध करना है। यह तब होता है जब प्रत्यक्ष हेतु पद, गौण में साध्य के अस्तित्व को सिद्ध करने के बजाय जो इसके द्वारा अभिप्रेत है, इसके अभाव को सिद्ध करता है।

24. In films, the elements of silence is identified as. फिल्मों में निःशब्दता की पहचान किससे होती है?

Correct Answer: (b) Aural paradigm/श्रवण संबंधी प्रतिमान
Solution:श्रवण संबंधी प्रतिमान के द्वारा फिल्मों में निःशब्दता की पहचान की जाती है। निःशब्दता के तत्व दो घटनाओं (प्रकाश और मौन) की विरोधाभासी प्रकृति का समानांतर अध्ययन हैं जिसमें मौन और सफेद रंग को विश्राम बिन्दु के रूप में माना जाता है।

25. When researchers use designs that call for multiple groups, the most commonly employed test is. जब शोधकर्ता ऐसे अभिकल्पों का प्रयोग करता है, जिसमें बहुविध समूहों की आवश्यकता पड़ती है, इस हेतु सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला परीक्षण कौन-सा है?

Correct Answer: (d) F-test/F-परीक्षण
Solution:F-परीक्षण में शोधकर्ता ऐसे अभिकल्पों का प्रयोग करता है, जिसमें बहुविध समूहों की आवश्यकता होती है। एक परीक्षण को तब परीक्षण करने के लिए बनाया गया है जब दो जनसंख्या विचलन समान होते हैं। यह दो भिन्नताओं के अनुपात की तुलना करके ऐसा करता है।

26. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: (49)₁₀ = (31)₁₆ = (00110001)₂

कथन I : (49)₁₀ = (31)₁₆ = (00110001)₂

Statement II: (7B)₁₆ = (011111011)₂ = (123)₁₀

कथन II: (7B)₁₆ = (011111011)₂ = (123)₁₀

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true. कथन I और II दोनों सत्य हैं।
Solution:कथन

(49)₁₀ = (31)₁₆ = (00110001)₂

(49)₁₀ = (110001)

or (00110001)₁₀

(31)₁₆ = (00110001)₁₀

कथन II

(7B)₁₆ = (011111011)₂ = (123)₁₀

(7B)₁₆ = (01111011)₂

7 B

(123)₁₀ = (1111011)₂

or (01111011)₂

अतः: कथन II भी सत्य है।

इस प्रकार विकल्प (a) सही है।

27. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: Integrated Solid Waste Management is an approach, intended help/guide/decisions about the generation of wastes, recycling of materials and ultimate disposal of waste residues.

कथन I: समेकित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एक उपागम है, जो अपशिष्टों के उत्पादन, सामग्री का पुनःचकण और अपशिष्ट अवशेषों का अंतिम रूप में निपटान के निर्णय लेने में सहायता करता है।

Statement II: Source reduction is not the part of Integrated Solid Waste Management.

कथन II: स्त्रोत अपचयन समेकित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का भाग नहीं है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false. कथन I सत्य है, लेकिन कथन II असत्य है।
Solution:समेकित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एक उपागम है, जो अपशिष्टों के उत्पादन, सामग्री का पुनः चक्रण और अपशिष्ट अवशेषों का अंतिम रूप में निपटान के निर्णय लेने में सहायता करता हैं और स्रोत अपचयन समेकित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का भाग है।

28. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) was set up by an act of Parliament (1965).

कथन I: इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना संसद के अधिनियम 1965 द्वारा की गई थी

Statement II: IGNOU adopted the strategy of using integrated multimedia instructions through Gyan Darshan and Gyan vani.

कथन II: इग्नू ने ज्ञानदर्शन और ज्ञानवाणी के माध्यम से एकीकृत बहुमाध्यमी (मल्टीमीडिया) अनुदेशन का सहयोग लेने की रणनीति अपनायी है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true. कथन । असत्य है, लेकिन कथन II सत्य है।
Solution:के अधिनियम 1985 के द्वारा की गई थी। इसलिए कथन I असत्य है। इग्नू में ज्ञान दर्शन और ज्ञानवाणी के माध्यम से एकीकृत बहुआयामी (मल्टीमीडिया) अनुदेशन का महयोग लेने की रणनीति अपनायी है। अतः कथन II सत्य है।

29. Which of the following statements are logically equivalent to the statement "Some professors are spiritualist?" निम्नलिखित में से कौन-से कथन तार्किक दृष्टि से कथन "कुछ प्रोफेसर अध्यात्मवादी है" के समतुल्य हैं?

A. Some spiritualists are professors. कुछ अध्यात्मवादी प्रोफेसर हैं।

B. Some non-spiritualists are not non- professors./कुछ गैर-अध्यात्मवादी गैर-प्रोफेसर नहीं हैं।

C. No spiritualists are professors. कोई भी अध्यात्मवादी प्रोफेसर नहीं है।

D. Some professors are not non spiritualists. कुछ प्रोफेसर गैर-अध्यात्मवादी नहीं हैं।

Choose the correct answer from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) A & D only/केवल A और D
Solution:कुछ प्रोफेसर अध्यात्मवादी हैं, के समतुल्य कथन हैं।

A. कुछ अध्यात्मवादी प्रोफेसर हैं।

B. कुछ प्रोफेसर गैर-अध्यात्मवादी नहीं हैं।

30. Which of the following are the features of narrowcasting?/निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता सूक्ष्म निक्षेपण की हैं?

A. Large area of reach/पहुँच का विस्तृत क्षेत्र

B. Weak reception/दुर्बल अभिग्रहण

C. Limited reach in terms of geographical area/भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सीमित पहुँच

D. Noise free/लक्षित दर्शकों के लिए शोर-रहित कार्यक्रम

E. Appropriate form specialists media channels./विशिष्ट मीडिया चैनलों के लिए उपयुक्त।

Choose the correct answer from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) C, D, E only/केवल C, D, E
Solution:निम्नलिखित विशेषता सूक्ष्म निक्षेपण की है।

C. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सीमित पहुँच

D. लक्षित दर्शकों के लिए शोर-रहित कार्यक्रम

E. विशिष्ट मीडिया चैनलों के लिए उपयुक्त।