यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (17-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

11. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: There is an argument that the  emergence of cable and television audience has brought in more personalized and interactive media culture.

कथन I: एक यक्ति है कि केबल और टेलीविजन के दर्शकों के आविर्भाव से अधिक वैयक्तिक और अन्तः क्रियात्मक मीडिया संस्कृति की शुरूआत हुई है।

Statement II: Within an  integrated communication system, messages do not acquire communicability and socialisation.

कथन II: एकीकृत सम्प्रेषण प्रणाली के भीतर संदेशों में संप्रेषणीयता और सामाजीकरण नहीं होते हैं।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false / कथन । सत्य है, लेकिन कथन II असत्य है
Solution:एक युक्ति है कि केबल टेलीविजन के दर्शकों के आविर्भाव से अधिक वैयक्तिक और अन्तः क्रियात्मक मीडिया संस्कृति की शुरूआत हुई है, यह कथन सत्य है।

एकीकृत सम्प्रेषण प्रणाली के भीतर संदेशो में संप्रेषणीयता और समाजीकरण नहीं होते हैं, यह कथन असत्य है। ध्यातव्य है कि एकीकृत संचार रणनीति एक संयोजी ऊतक है जो सभी चैनलों में बैंड की स्थिरता सुनिश्चित करती है और संचार को व्यावसायिक उद्देश्यों के साथ संरेखित करती है।

12. In a certain coding scheme, 'WOMEN' is coded as '65'. How will the 'CHILDREN' be coded in this scheme? किसी कूटलेखन योजना में, 'WOMEN' को '65' के रूप में कूटरचित किया गया है। 'CHILDREN' क़ो इस योजना में कैसे कूटरचित किया जाएगा?

Correct Answer: (b) 65
Solution:जिस प्रकार,

वर्णमाला क्रमांकों का योग शब्द के

WOMEN (23 + 15 + 13 + 05 + 14) (अक्षरों की संख्या = 5) = 65

= 70 - 565

उसी प्रकार,

वर्णमाला क्रमांकों का योग

CHILDREN = (3 + 8 + 9 + 12 + 4 + 18 + 5 + 14) - शब्द के (अक्षरों की संख्या = 8)

= 73 - 8 = 65

13. The union government's mendate for Humayun Kabir committe was to explore the possibility of / हुमायूँ कबीर समिति के लिए केन्द्र सरकार का आदेश किसकी संभावना तलाशने के लिए था?

Correct Answer: (b) Setting up of new university नए विश्वविद्यालय की स्थापना
Solution:हुमायूँ कबीर समिति के लिए केन्द्र सरकार का आदेश नए विश्वविद्यालयों की स्थापना की संभावना तलाशने के लिए था।

14. Identify the correct order of the terms A-E to complete the paragraph about MAC addresses and IP Addresses given below. एमएसी एड्रेस व आईपी एड्रेस के संबंध में निम्न गद्यांश को पूरा करने के लिए A-E पदों के सही क्रम की पहचान कीजिए।

A MAC address is a media access ....... address.  A network device has a ....... MAC address that can help MAC address ....... the device in the network. An IP address is an Internet ....... address. An IP address can be static or .......

एमएसी एड्रेस एक मीडिया अभिगम ........ एड्रेस है। नेटवर्क युक्ति का एक ....... एमएसी एड्रेस होता है जो नेटवर्क में युक्ति की में सहायता कर सकता है। आईपी एड्रेस एक इंटरनेट ....... एड्रेस है। आईपी एड्रेस स्थिर अथवा ....... हो सकता है।

A. Protocol/ नयाचार (प्रोटोकॉल)

B. Control/ नियंत्रण

C. Dynamic/ गतिक

D. Identify / पहचान

E. Unique/ विशिष्ट

Choose the correct answer from the options given below :

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) B, E, D, A, C
Solution:एमएसी एड्रेस एक मीडिया अभिगम नियंत्रण एड्रेस है। नेटवर्क युक्ति का एक विशिष्ट एम ए सी एड्रेस होता है जो नेटवर्क में युक्ति की पहचान में सहायता कर सकता है। आईपी एड्रेस एक इंटरनेट नयाचार (प्रोटोकॉल) एड्रेस है। आईपी एड्रेस स्थिर अथवा गतिक हो सकता है।

15. A passenger train running at the speed of 75 km/hr leaves the railway station 9 hours after a goods train leaves and overtakes it in 6 hours. The speed of the goods train is / 75 किमी/घं. की गति से चलने वाली सवारी गाड़ी किसी मालगाड़ी के स्टेशन छूटने के 9 घंटे पश्चात रेलवे स्टेशन छोड़ती है और 6 घंटे में इससे आगे निकल जाती है। मालगाड़ी की गति कितनी हैं?

Correct Answer: (c) 30 km/hr / 30 किमी/घं.
Solution:सवारी गाड़ी की गति = 75 km/hr

यदि मालगाड़ी की गति = x किमी/घं. है तो-

कुल (9 + 6 = 15) घंटे में मालगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी = 6 घंटे में सवारी गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी।

अतः दूरी =  चाल * दूरी

15 * x = 6 * 75

x = 6 * 5

x = 30 km/hr अतः मालगाड़ी की गति = 30 किमी/घंटा

16. Given below are two statements one is labelled as Assertion A and other is labelled as Reason 'R'. / नीचे दो कथन दिए गए है: एक अभिकथन (Assertion) A के रूप में लिखित है तो दूसरा उसके कारण (Reason) R के रूप में :

Statement I: Reputed scholars like Panini and Chanakya had their education from Nalanda university

कथन I: पाणिनि और चाणक्य जैसे प्रसिद्ध विद्वानों ने नालंदा विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा ग्रहण की थी।

Statement II: Thakshashila was a university known for its education in Indian arts and science especially medicine

कथन II: तक्षशिला भारतीय कला और विज्ञान विशेषरूप से चिकित्सा में अपनी शिक्षा के लिए जाना जाता था।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन । असत्य है लेकिन II सत्य है
Solution:कौटिल्य, जिन्हें चाणक्य नाम से भी जाना जाता है ने  अर्थशास्त्र कि रचना की। प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और व्याकरणविद् पाणिनि और चाणक्य इन दोनों प्रसिद्ध विद्वानों ने नालंदा विश्वविद्यालय से नही अपितु तक्षशिला विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षाग्रहण की थी अतः कथन । गलत है।

तक्षशिला विश्वविद्यालय पंजाब में सिंधु नदी के पूर्वी तट पर तक्षशिला (आधुनिक पाकिस्तान) में स्थित था। यह एक उच्च शिक्षा का केन्द्र था और यहाँ विभिन्न विषयों के साठ से अधिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते थे। यह भारतीय कला और विज्ञान विशेष रूप से चिकित्सा में अपनी शिक्षा के लिए जाना जाता था। अतः कथन I गलत है तथा कथन II सही है।

17. As per the recommendation of the National Education Policy (2020), the Indian Standards of skills will aligned with the International Standard Classification of occupations of / राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) की सिफारिशों के अनुसार कौशल के भारतीय मानकों को निम्नलिखित में से किसके व्यवसायों के अंतर्राष्ट्रीय मानक वर्गीकरण के साथ संरेखित किया जाएगा।

Correct Answer: (c) ILO / आईएलओ
Solution:हाल ही में केन्द सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को मंजूरी दी है। नई शिक्षा नीति 34 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 को प्रतिस्थापित करेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा की पहुँच, समानता, गुणवत्ता, वहनीय शिक्षा और उत्तर दायित्व जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 की सिफारिशों के अनुसार कौशल के भारतीय मानकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के व्यवसायों के अंतर्गत मानक वर्गीकरण के साथ संरेखित किया जाएगा। नई शिक्षा नीति (2020) के निर्माण के लिए जून 2017 में इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ० के कस्तूरी रंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने मई 2019 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) का मसौदा प्रस्तुत किया था।

18. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए है :

Statement I: A binary number that ends in a 1, e.g 110011, is always an odd decimal number.

कथन I: 1 में समाप्त होने वाली द्विआधारी संख्या, उदाहरण के रूप में 110011, हमेशा एक विषम दशमलव संख्या होती है।

Statement II: HTML is a set of rules that must be obeyed when transferring files across the Internet

कथन II: HTML नियमों का एक सेट हैं जिसका इंटरनेट पर फाइलें स्थानांतरित करते समय अवश्य पालन किया जाना चाहिए।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false / कथन I सत्य है लेकिन कथन II असत्य है
Solution:कथन I - 1 में समाप्त होने वाली द्विआधारी संख्या उदाहरण के रूप में 110011, हमेशा एक विषम दशमलव संख्या होती हैं, सत्य है जैसे कि-

1 की द्विआधारी संख्या 0001

3 की द्विआधारी संख्या 0011

5 की द्विआधारी संख्या 0101

7 की द्विआधारी संख्या 0111

अतः कथन । सत्य है।

कथन II - HTML नियमों का एक सेट है जिसका इंटरनेट पर फाइलें स्थानांतरित करते समय अवश्य पालन किया जाना चाहिए, यह कथन गलत है। धातव्य है कि इंटरनेट पर HTML नहीं बल्कि HTTP नियमों का एक सेट है जिसका इंटरनेट पर फाइलें स्थानांतरित करते समय अवश्य पालन किया जाना चाहिए।

19. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए है :

Statement I: A valid deductive argument that also has all true premises is called a "Solid" argument.

कथन I : यह वैध निगमनात्मक युक्ति, जिसमें सभी आधार वाक्य सत्य होते हैं, 'ठोस' युक्ति कहलाती है।

Statement II: A strong inductive argument that has all true premises is called a "cogent" argument.

कथन II : वह दृढ़ आगमनात्मक युक्ति जिसमें सभी आधारवाक्य सत्य होते है. 'संगत' युक्ति कहलाती है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below.

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct कथन I और II दोनों सही है।
Solution:एक वैद्य निगमनात्मक युक्ति को तभी ठोस मानी जाती है जब तक वह वैद्य हो और उसके सभी आधार वास्तव में सत्य हों। अतः कथन । सत्य है।

वह दृढ़ आगमनात्मक युक्ति जिसमें सभी आधारवाक्य सत्य होते हैं। संगत युक्ति कहलाती है, कथन II भी सत्य है। एक संगत तर्क एक आगमनात्मक तर्क है जो प्रबल है एवं इसकी सभी आधारिकाएँ सत्य हों। एक असंगत तर्क एक आगमनात्मक तर्क होता है जो दुर्बल होता है अथवा कम से कम उसकी एक आधारिका असत्य है।

20. What is the correct increasing order of the contribution to the global warming by the following gases? वैश्विक तापन में निम्नलिखित गैसों के योगदान का सही आरोही क्रम कौन-सा है?

A. Methane (CH₄) / मीथेन (CH₄)

B. Carbon Dioxide (CO₂) कार्बन डाईऑक्साइड (CO₂)

C. Nitrous oxide (N₂O) / नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O)

Choose the correct answer from the options given below :

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (b) C, A, B
Solution:धरती के वातावरण में तापमान में लगातार हो रही विश्वव्यापी बढोत्तरी को वैश्विक तापन कहते हैं। वैश्विक तापन के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार ग्रीन हाउस गैसें है। वैश्विक तापन में योगदान करने वाली गैंसो का सही आरोही क्रम निम्न है:-

नाइट्रस ऑक्साइड < मीथेन < कार्बनडाई ऑक्साइड

(C)                 (A)                (B)