योजना/परियोजना (झारखंड)

Total Questions: 4

1. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत झारखंड में किस वर्ष में की गई? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:झारखंड राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य के 12वें स्थापना दिवस (15 नवंबर, 2011) के अवसर पर राज्य में 'मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी' योजना की शुरुआत 15 नवंबर, 2011 को की गई।

2. झारखंड में विधवाओं के लिए लागू भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल निर्मित किए जाने वाले आवासों की संख्या है- [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) 11,000
Solution:झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास ने बी.आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर विधवाओं के लिए 'भीमराव अंबेडकर आवास योजना' का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में 80 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान के साथ 11,000 आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था।

3. झारखंड सरकार द्वारा 'योजना बनाओ' प्रयास की शुरुआत कब की गई? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) 2016
Solution:झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास द्वारा जनवरी, 2016 में 'योजना बनाओ अभियान' की शुरुआत की गई थी। इस योजना की टैगलाइन है-'हमारी योजना, हमारा विकास'।

4. झारखंड सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लाभ के लिए 'सरस्वती योजना' की शुरुआत किस वर्ष में की? [Jharkhand P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) 2014
Solution:झारखंड सरकार द्वारा विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की बेटियों हेतु 'सरस्वती योजना' की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी। राज्य सरकार विनिर्माण क्षेत्र में निबंधित मजदूरों की बेटियों के खाते में डाक जमा योजना के तहत 5000 रुपये का बीमा कराएगी।