योजना/परियोजना (राजस्थान)

Total Questions: 34

1. मेरा गांव मेरी धरोहर' किस मंत्रालय से संबंधित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
Solution:'मेरा गांव मेरी धरोहर' केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से संबंधित है। इसका शुभारंभ केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 27 जुलाई, 2023 को किया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य एक व्यापक वर्चुअल मंच पर 29 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में फैले भारत के 6.5 लाख गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है।

2. राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल में, घोषित 'उड़ान' योजना की गलत विशेषता चिह्नित कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 19 नवंबर, 2021 से 'उड़ान योजना' लागू की - गई। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओं और छात्राओं को 19 नवंबर, 2021 से सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं एवं छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है। योजना के लिए राज्य स्तर पर दो और जिला स्तर पर एक ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाएंगे। इस प्रकार सभी विकल्प सही हैं। अतः राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।

3. नॉर्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवनधारा बैंक निम्न की उपलब्धता के लिए स्थापित किया- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) शिशुओं के लिए मां के दूध हेतु
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा नॉर्वे सरकार के सहयोग से 'जीवनधारा बैंक' शिशुओं के लिए मां के दूध की उपलब्धता हेतु स्थापित किया गया। 26 मार्च, 2015 को राजस्थान के पहले राज्य-संचालित मानव दुग्ध बैंक 'जीवनधारा' का उ‌द्घाटन राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने महिला चिकित्सालय, जयपुर में किया। जीवनधारा का शुभारंभनॉर्वे सरकार और जे.के. लोन हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया है। इसका उद्देश्य स्तनपान कराने वाली माताओं से अतिरिक्त दुग्ध संकलित कर इससे वंचित शिशुओं को प्रदान करना है।

4. 'नया सवेरा' है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) ये सभी
Solution:'नया सवेरा' राजस्थान सरकार द्वारा जनवरी, 2015 में शुरू किया गया। इसके तहत तंबाकू, शराब तथा डोडा पोस्त से पूर्ण नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम चलाया गया, परंतु विशेष बल डोडा पोस्त पर दिया गया, जिसके तहत 31 मार्च, 2015 से राज्य में डोडा पोस्त की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

5. मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना राजस्थान में लागू की गई थी- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) 2 अक्टूबर, 2011 से
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2011 से की गई थी। इसके माध्यम से सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों को सर्वाधिक प्रयोग में आने वाली सामान्य दवाओं को निःशुल्क वितरित किया जाता है। ई-ओषधि एप्लिकेशन के माध्यम से मरीज इस योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

6. राजस्थान में कौन-सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) गर्भवती बालिकाओं की सहायता करना।
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने एवं लिंगानुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से 1 अप्रैल, 2013 से मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई। राजकीय या अधिस्वीकृत चिकित्सा संस्थानों में संस्थागत प्रसव से बालिका के जीवित जन्म होने पर महिला को 2100 रुपये की राशि देय होगी। उम्र के अनुसार सभी आवश्यक टीके लगवाने पर बालिका के प्रथम जन्म दिवस पर महिला को 2100 रुपये की अतिरिक्त राशि देय होगी। बालिका की उम्र 5 वर्ष होने पर तथा स्कूल में प्रवेश लेने पर महिला को 3100 रुपये की अतिरिक्त राशि देय होगी।

7. राजस्थान में स्वावलंबन योजना का मुख्य उद्देश्य है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (a) निर्धन महिलाओं, विधवाओं, परित्यक्ताओं और ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करना।
Solution:राजस्थान में स्वावलंबन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं व विधवाओं, अलग हो चुकी महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना है।

8. उस स्थान का नाम पहचानिए, जहां 31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले 'अन्नपूर्णा भंडार' का उद्घाटन किया था? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) भंभौरी
Solution:31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भंभौरी (Bhambori) गांव से पहले 'अन्नपूर्णा भंडार' योजना का उद्घाटन किया। इसके तहत राज्य में उचित मूल्य की दुकानों पर दैनिक उपभोग के मल्टी-ब्रांड उत्पादन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य की 25 हजार उचित मूल्य दुकानों को 'अन्नपूर्णा भंडार' के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। यह पहल सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) में संचालित की जा रही है।

9. भामाशाह योजना की मुख्य विशेषताएं हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

(i) प्रत्येक परिवार को परिवार की महिला मुखिया के नाम भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है।

(ii) भामाशाह कार्ड महिला के बैंक खाते से जोड़ा जाता है।

(iii) विभिन्न नकद लाभों को लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाएगा।

(iv) सभी गैर-नकद लाभों को भी लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाएगा।

नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (4) (i), (ii) और (iii) सही हैं।
Solution:भामाशाह योजना के तहत प्रत्येक परिवार को परिवार की महिला मुखिया के नाम पर भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड को बैंक खाते से जोड़ा जाता है। सभी सरकारी योजनाओं के नकद व गैर-नकद लाभ सीधे, पारदर्शी रूप से भामाशाह कार्ड के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। नकद लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित किया जाता है, जबकि राशन वितरण व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे गैर-नकद लाभ बायोमैट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर प्राप्त किया जा सकता है। इस प्रकार स्पष्ट है कि कथन (i), (ii) तथा (iii) सही हैं।

10. भामाशाह योजना के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

(i) परिवार की सहमति से, 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी परिवार की कोई भी महिला परिवार की मुखिया घोषित की जा सकती है।

(ii) भामाशाह नामांकन का पहला सत्यापन संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किया जाता है।

 

Correct Answer: (c) केवल (i) सही है।
Solution:भामाशाह योजना को राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2008 में शुरू किया गया था। यह एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना थी; परंतु 2009 से आगे इस योजना को क्रियान्वित नहीं किया जा सका। इसे पुनः 15 अगस्त, 2014 को उदयपुर से प्रारंभ किया गया। भामाशाह नामांकन 12 हेतु 21 वर्ष से अधिक आयु की महिला को मुखिया के रूप में नामांकित किया जाता है। यदि परिवार में कोई महिला नहीं है, तो पुरुष मुखिया हो सकता है। इसके अलावा यदि परिवार में कोई भी व्यक्ति 21 वर्ष से अधिक आयु का नहीं है, तो सर्वाधिक आयु का व्यक्ति परिवार के मुखिया के रूप में नामांकित किया जाता है।