योजना/परियोजना (राजस्थान)

Total Questions: 34

11. राजस्थान सरकार ने राजस्थान के किस क्षेत्र के 10 जिलों में गोपाल योजना को लागू किया है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (a) दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान
Solution:गहन पशु-प्रजनन का यह कार्यक्रम वर्ष 1990-91 में दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों की पंचायत समितियों में प्रारंभ किया गया था। इसके अंतर्गत पशु नस्लों को सुधारने के लिए राठी एवं थारपारकर गायों से हैलीसीन एवं जर्सी गायों का संकर प्रजनन किया जा रहा है। वर्तमान में 12 जिलों की 40 पंचायत समितियों में योजना कार्यरत है।

12. राजस्थान में अटल भू-जल योजना के लिए निम्न में से कौन-सा से कथन सही है/हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

(i) अटल भू-जल योजना भारत सरकार की वित्तीय सहायता से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

(ii) इस योजना का फोकस भू-जल प्रबंधन में सुधार करना और इसके गिरते स्तर को रोकना है।

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए।

Correct Answer: (b) केवल (ii)
Solution:अटल भू-जल योजना भारत सरकार एवं विश्व बैंक के सहयोग से (50-50 प्रतिशत) देश के 7 राज्यों क्रमशः हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में भू-जल के गिरते स्तर को रोकने, भू-जल के बेहतर प्रबंधन हेतु 1 अप्रैल, 2020 से लागू की गई, जो 5 वर्षों (2020-21 से 2024-25 तक) के लिए है। राजस्थान में यह योजना कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल ग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग, ऊर्जा वानिकी विभाग के सम्मिलित प्रयासों द्वारा क्रियान्वित होती है।

13. राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भागीरथ योजना का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण आधार क्या है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992]

Correct Answer: (b) स्व-अभिप्रेरणा
Solution:राजस्थान द्वारा 'भागीरथ योजना' कृषि प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर से वर्ष 1990 में प्रारंभ की गई है, जिसका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण आधार स्व-अभिप्रेरणा है।

14. राजस्थान में आजीविका मिशन का प्रारंभ किस वर्ष में किया गया ? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (b) 2004
Solution:राजस्थान में आजीविका मिशन (The Rajsthan Mission Of Livilihood-RMOL) का प्रारंभ सितंबर, 2004 में किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य के गरीबों की आजीविका के स्तर को ऊंचा उठाना है। इसके प्रथम चरण (2004-2008) में 1.7 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि इसका दूसरा चरण 2008-2012 था, जिसका लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना था।

15. राजस्थान की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के बारे में निम्न में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (a) इस योजना में लघु क्षेत्र के उद्यमियों को 15 करोड़ तक के ऋणों पर 4 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
Solution:राजस्थान की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 17 दिसंबर, 2019 से 31 मार्च, 2024 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय संस्थानों के माध्यम से विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार आधारित उद्यम हेतु ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के अंतर्गत ऋण राशि के आधार पर 3 श्रेणियों में प्रदत्त ऋण का समय पर चुकाया करने पर निम्नानुसार ब्याज अनुदान देय होगा -
अधिकतम ऋण राशि (रु.)ब्याज अनुदान (%)
25 लाख तक8%
25 लाख से अधिक एवं 5 करोड़ तक6%
5 करोड़ से अधिक एवं 10 करोड़ तक5%

16. नेशनल बांस मिशन के अंतर्गत कौन-सा जिला शामिल नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (b) जालौर
Solution:नेशनल बांस मिशन के अंतर्गत भीलवाड़ा, बांसवाड़ा एवं करौली जनपद शामिल हैं, जबकि जालौर जनपद इसमें शामिल नहीं है।

17. राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत राजस्थान में प्रारंभ की गई खाद्यान्न सुरक्षा योजना में जनसंख्या सम्मिलित होगी- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (d) 4.64 करोड़
Solution:राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत राजस्थान में प्रारंभकी गई खाद्यान्न सुरक्षा योजना में 4.64 करोड़ जनसंख्या सम्मिलित करने का प्रस्ताव था।

18. राजस्थान के गांवों को स्वावलंबी बनाने का प्रभावी माध्यम है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (a) ग्रामीणोन्मुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण
Solution:राजस्थान के गांवों को स्वावलंबी बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम ग्रामीणोन्मुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण है।

19. पश्चिमी राजस्थान में गरीबी कम करने के लिए चलाए जाने वाला कार्यक्रम (MPoWR) किसके द्वारा समर्थित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष (आई.एफ.ए.डी.) तथा रतन टाटा ट्रस्ट द्वारा
Solution:पश्चिमी राजस्थान कार्यक्रम में गरीबी कम करने वाला कार्यक्रम कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष (IFAD) तथा रतन टाटा ट्रस्ट द्वारा समर्थित है।

20. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (c) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
Solution:समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.) राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसे 2 अक्टूबर, 1980 से सारे देश में कार्यान्वित किया गया था। अप्रैल, 1999 से इसे 'स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना' में मिला दिया गया।