Correct Answer: (b)
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। वर्तमान स्थिति इस प्रकार है-मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम फरवरी, 1987 में प्रारंभ यह कार्यक्रम अलवर व भरतपुर जिले के 12 विकासखंडों में चलाया जा रहा है। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम 1993-94 में प्रारंभ यह कार्यक्रम प्रदेश के 4 जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर के 16 विकास खंडों में शुरू किया गया। डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम यह कार्यक्रम वर्ष 2005-06 में राज्य सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 8 जिलों (सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, कोटा एवं बूंदी की 26 पंचायत समितियों की 394 ग्राम पंचायतों में लागू है। मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम यह कार्यक्रम वर्ष 2005-06 में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली एवं राजसमंद के 14 प्रखंडों में शुरू। वर्तमान में उपर्युक्त जिलों में 16 प्रखंडों में क्रियान्वित ।