योजना/परियोजना (राजस्थान)

Total Questions: 34

21. 'स्पेशल कंपोनेंट प्लान' विकास से संबंधित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) अनुसूचित जाति के
Solution:'स्पेशल कंपोनेंट प्लान' राजस्थान के अनुसूचित जाति निगम द्वारा अनुसूचित जातियों के समग्र विकास हेतु प्रारंभ किया गया है। इस योजना में जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों के द्वारा अनुसूचित जातियों की आय वृद्धि के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।

22. अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यालयों के लिए राजस्थान सरकार की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत माता-पिता की आय और पूर्व परीक्षा के प्राप्तांक का एक निश्चित संयोग रखने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) 2 लाख रुपये से कम - कम से कम 50%
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो पिछली कक्षा में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और उनके माता-पिता की आय 2 लाख रुपये वार्षिक से कम हो।

23. राजस्थान में क्रियान्वित उस स्कीम का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य जाति के बी.पी.एल. अभ्यर्थी को अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा, राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने तथा आई. आई.टी., आई.आई.एम. एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज में अभ्यर्थी के प्रवेश होने पर नकद प्रोत्साहन दिया जाता है। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) अनुप्रति योजना
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना जनवरी, 2005 में शुरू की गई। वर्ष 2012 में इस योजना में व्यापक परिवर्तन किए गए। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं; जैसे- भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई. टी., आई.आई. एम., सी.पी.एम.टी. एवं राजकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना। प्रोत्साहन राशि इस प्रकार है-विवरण राजस्थान लोक
परीक्षा का चरणअखिल भारतीय सिविल सेवा हेतुराजस्थान लोक सेवा आयोग हेतु
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर₹65,000₹25,000
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर₹30,000₹20,000
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर₹5,000₹5,000
कुल₹1,00,000₹50,000

24. निम्न में से किस योजना में राजस्थान सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा और राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर वित्तीय प्रोत्साहन देती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (d) अनुप्रति योजना
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना जनवरी, 2005 में शुरू की गई। वर्ष 2012 में इस योजना में व्यापक परिवर्तन किए गए। इस योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं; जैसे- भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई. टी., आई.आई. एम., सी.पी.एम.टी. एवं राजकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना। प्रोत्साहन राशि इस प्रकार है-विवरण राजस्थान लोक
परीक्षा का चरणअखिल भारतीय सिविल सेवा हेतुराजस्थान लोक सेवा आयोग हेतु
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर₹65,000₹25,000
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर₹30,000₹20,000
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर₹5,000₹5,000
कुल₹1,00,000₹50,000

25. अनुप्रति योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:अनुप्रति योजना में राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। अतः उचित विकल्प न होने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।

26. 'डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम' निम्न जिलों से संबंधित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर
Solution:राजस्थान के आठ जिलों-कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां, भरतपुर, झालावाड़, करौली एवं धौलपुर में 'डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम' चलाया जा रहा है।

27. राजस्थान में केरोसीन के लिए खाते में धनराशि की सीधे हस्तांतरण योजना पायलट आधार पर लागू हुई- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) कोटकासिम तहसील से
Solution:राजस्थान में केरोसीन के लिए खाते में धनराशि की सीधे हस्तांतरण योजना पायलट आधार पर कोटकासिम तहसील (अलवर) में लागू हुई।

28. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर दीजिए : [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008]

सूची-I (कार्यक्रम)सूची-II (क्षेत्र)
(A) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम1. अलवर जिले के 8 ब्लॉक व भरतपुर जिले के तीन ब्लॉक
(B) सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम2. चार जिलों के 13 खंड
(C) डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम3. 21 पंचायत समितियों की 357 ग्राम पंचायत
(D) मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम4. अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली एवं राजसमंद के 14 प्रखंड
5. शाहबाद व किशनगढ़ प्रखंडों की सहरिया जन-जाति निवासियों के लिए
ABCD
(a)4352
(b)1234
(c)2153
(d)1423

Correct Answer: (b)
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। वर्तमान स्थिति इस प्रकार है-मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम फरवरी, 1987 में प्रारंभ यह कार्यक्रम अलवर व भरतपुर जिले के 12 विकासखंडों में चलाया जा रहा है। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम 1993-94 में प्रारंभ यह कार्यक्रम प्रदेश के 4 जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर के 16 विकास खंडों में शुरू किया गया। डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम यह कार्यक्रम वर्ष 2005-06 में राज्य सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 8 जिलों (सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, कोटा एवं बूंदी की 26 पंचायत समितियों की 394 ग्राम पंचायतों में लागू है। मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम यह कार्यक्रम वर्ष 2005-06 में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली एवं राजसमंद के 14 प्रखंडों में शुरू। वर्तमान में उपर्युक्त जिलों में 16 प्रखंडों में क्रियान्वित ।

29. माननीय मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (b) राजस्थान में महिला सशक्तीकरण से
Solution:राजस्थान के मुख्यमंत्री के सात सूत्रीय कार्यक्रम में राज्य में महिला सशक्तीकरण से संबंधित बिंदु शामिल हैं।

30. राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (b) सिंचाई कुओं का निर्माण
Solution:दस लाख कुओं के निर्माण की योजना (MWS) को राजस्थान में 'जीवनधारा योजना' नाम दिया गया है।